AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के सामने पाकिस्तान पस्त, दूसरे टेस्ट में 79 रन से मिली हार, सीरीज में कंगारुओं को 2-0 की बढ़त
मेलबर्न में खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के दूसरे टेस्ट में चौथे दिन कंगारुओं ने मेहमानों के सामने जीत के लिए 317 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 237 रनों पर सिमट गई। पैट कमिंस ने दूसरी पारी में भी पंजा खोला और इस मैच में कुल 10 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 79 रनों से रौंदकर तीन मैच की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मेजबानों ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को 360 रनों से जीता था। मेलबर्न में खेले गए इस टेस्ट मैच कै चौथे दिन कंगारुओं ने मेहमानों के सामने जीत के लिए 317 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 237 रनों पर सिमट गई। पैट कमिंस ने दूसरी पारी में भी पंजा खोला और इस मैच में कुल 10 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन की शुरुआत 6 विकेट के नुकसान पर 187 रनों से की थी। ऐलक्स कैरी ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर दूसरी इनिंग का स्कोर 262 तक पहुंचाया। कैरी ने 53 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के सामने 317 का लक्ष्य रखने में कामयाब रही।
पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी निराश किया। शान मसूद और आगा सलमान को छोड़ दें तो कोई बल्लेबाज 50 का आंकड़ा नहीं छू पाया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों को अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन वह इसे बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर पाए।
बात मुकाबले की करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में मार्नस लाबुशेन के अर्धशतक के दम पर 318 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस स्कोर के सामने पाकिस्तान की टीम 264 रनों पर ढेर हो गई थी जिस वजह से मेजबानों को 54 रनों की बढ़त मिली थी। इसके बाद कंगारुओं ने दूसरी पारी में मिचेल मार्श (96), स्टीव स्मिथ (50) और एलेक्स कैरी (53) की शानदार पारियों के दम पर 262 रन बनाए।
अन्य न्यूज़