अल्जारी जोसेफ की बीच मैच में कप्तान से भिड़े, गुस्से में छोड़ा मैदान

Alzarri joseph
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 7 2024 2:15PM

दरअसल, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की कप्तान शे होप से बीच मैदान में तू तू मैं मैं हो गई। जोसेफ कप्तान से इतना गुस्सा हो गए थे कि वह बीच मैच में मैदान छोड़कर बाहर चले गए। ये नजारा देख कर हर कोई हैरान था।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड तीसरे वनडे के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद नहीं थी। दरअसल, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की कप्तान शे होप से बीच मैदान में तू तू मैं मैं हो गई। जोसेफ कप्तान से इतना गुस्सा हो गए थे कि वह बीच मैच में मैदान छोड़कर बाहर चले गए। ये नजारा देख कर हर कोई हैरान था। 

 

 बताया जा रहा है कि अल्जारी जोसेफ कप्तान शे होफ द्वारा सेट की गई फील्डिंग से नाखुश थे, जब उन्होंने कप्तान से इसे बदलने की बात कही तो उन्होंने इनकार कर दिया जिससे वह गुस्सा हो गए। 

ये घटना इंग्लैंड के पारी के चौथे ओवर की है। जोसेफ फील्डिंग पोजिशन से नाखुश थे, वह स्लिप के फील्डर को कुछ इशारा करते हुए नजर आए। कुछ देर तक ये ड्रामा चला, लेकिन शायद अल्जारी जोसेफ की बात नहीं सुनी गई। इसके बाद उन्होंने गुस्से में गेंदबाजी करना शुरू की। ओवर की चौथी गेंद उन्होंने बाउंसर डाली जिस पर इंग्लिश बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स आउट हो गए। 

जोसेफ का गुस्सा विकेट मिलने पर भी शांत नहीं हुआ। ना तो उन्होंने विकेट मिलने का जश्न मनाया और ना ही टीम के साथ इसकी खुशी मनाई। उस दौरान मैदान पर आए वेस्टइंडीज के एक्स्ट्रा खिलाड़ी ने जोसेफ को शांत कर उनका मुंह साफ करना चाहा, लेकिन गुस्से में गेंदबाज ने खिलाड़ी का हाथ हटा दिया। 

ओवर खत्म होने के बाद जोसेफ मैदान छोड़कर बाहर चले गए। ये नजारा देख डैरेन सैमी भी हैरान थे। एक ओवर तक वेस्टइंडीज के 10 ही खिलाड़ी मैदान पर फील्डिंग करते रहे। जैसे ही टीम सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी को फील्डिंग पर भेजने वाली थी वैसे ही जोसेफ वापस आ गए। जोसेफ को इसके तुरंत बाद गेंदबाजी नहीं दी गई। हालांकि, मैच खत्म होते-होते उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर पूरे किए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़