अहम मैच से पहले अफगानिस्तान टीम के अधिकारी का बड़ा बयान, कहा- टीम पर नहीं है कोई बाहरी दबाव
न्यूजीलैंड के जीतने पर भारत के लिये सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जायेंगे क्योंकि न्यूजीलैंड के आठ अंक हो जायेंगे और आखिरी मैच जीतकर भी भारत उतने अंक हासिल नहीं कर सकेगा। वहीं, अफगानिस्तान की जीत से उसको सेमीफाइनल की रेस में बनाए रखेगी।
रविवार को होने वाले टी20 विश्व कप मैच में अफगानिस्तान अपना आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलने जा रही है। इस मैच से न केवल अफगानिस्तान बल्कि करोड़ों भारतीय की उम्मीदें टिकी हुई है। बता दें कि इस मैच में सभी अफगानिस्तान की जीत की दुआ कर रहे है।
इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप 2022 के क्वालीफाइंग दौर के लिए इन दो टीमों का होगा महामुकाबला
न्यूजीलैंड के जीतने पर भारत के लिये सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जायेंगे क्योंकि न्यूजीलैंड के आठ अंक हो जायेंगे और आखिरी मैच जीतकर भी भारत उतने अंक हासिल नहीं कर सकेगा। वहीं, अफगानिस्तान की जीत से उसको सेमीफाइनल की रेस में बनाए रखेगी।इसी बीच, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मीडिया मैनेजर को एक बयान जारी कर कहा की इस मैच में टीम के उपर कोई बाहरी दबाव नहीं बना हुआ है।अफगानिस्तान के मीडिया मैनेजर अब्दुल्ला खान पख्तनी ने कहा कि, अफगानिस्तान की टीम पर कोई बाहरी दबाव नहीं है और वह स्थिति तो वैसे ही लेकर चलेंगे जैसे उनके सामने पेश होगी। सुपर 12 के अपने अंतिम ग्रुप मैच में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान खड़ा होगा। अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है तो उसकी मामूली उम्मीदें बनी रहेंगी जबकि भारत की संभावना प्रबल हो जायेगा जिसे आखिरी मैच अच्छे अंतर से जीतना होगा।
इसे भी पढ़ें: बाउचर ने टी20 विश्व कप से दक्षिण अफ्रीका के बाहर होने पर कहा, यह कड़वा घूंट पीने की तरह
पख्तनी ने टूर्नामेंट के अहम मैच से पहले एएनआइ को बताया कि, हम पर कोई बाहरी दबाव नहीं है, हम इसे अन्य खेल की ही तरह खेलेंगे और स्थिति के अनुसार अपनी योजना बनाएंगे। हम अपनी जरूरतों के हिसाब से खेलेंगे और वहीं करेंगे जो टीम के लिए सही रहेगा। बता दें कि, भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद पूरी तरह से अफगानिस्तान पर निर्भर है। नबी की अगुवाई में टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड को हराना होगा और अगर अपगानिस्तान जीत जाती है तो भारत को इससे फायदा होगा।
अन्य न्यूज़