Career Tips: Youtube Channel पर व्यूज बढ़ाने में अब AI करेगा आपकी मदद, आप भी कमा सकेंगे लाखों रुपए
आपने लोगों को यू-ट्यूब से अच्छा पैसा कमाते हुए देखा होगा। बता दें कि यूट्यूब ऑनलाइन कमाई का ना सिर्फ बेहतरीन जरिया है, बल्कि लोग इसके जरिए अपनी प्रतिभा को भी दिखा सकते हैं। ऐसे में आप भी इन तरीकों से यूट्यूब से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आपने लोगों को यू-ट्यूब से अच्छा पैसा कमाते हुए देखा होगा। बता दें कि यूट्यूब ऑनलाइन कमाई का ना सिर्फ बेहतरीन जरिया है, बल्कि लोग इसके जरिए अपनी प्रतिभा को भी दिखा सकते हैं। साथ ही इस तरीके से आप अच्छी-खासी कमाई भी कर लेते हैं। कई लोग कमाई के साथ ही फेमस होने के लिए भी यूट्यूब का सहारा लेते हैं।
ऐसे में अगर आप भी यू-ट्यूबर बनकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको यूट्यूब चैनल बनाने और किस तरह से आप उस पर किस तरह का कंटेंट डाल सकते हैं, इसके बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि अब इसमें आप AI की भी मदद ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि यू-ट्यूब से कमाई करने के आपको किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Career Tips: इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर बन कॅरियर को दें नई दिशा, जानिए कैसे मिलेंगे कमाई के मौके
यू-ट्यूब पर शुरू करें अपना चैनल
आपको बता दें कि यूट्यूब से कमाई करने का सबसे पहला स्टेर अपना यूट्यूब चैनल खोलना है। यूट्यूब चैनल खोलने के लिए अपनी जीमेल आईडी से यूट्यूब पर लॉगिन करें। अब सर्च बार की दांयी तरफ अकाउंट होगा। यहां पर माय चैनल पर क्लिक कर उसका कोई अच्छा सा नाम रख दें। ध्यान रखें कि आपके यूट्यूब चैनल का नाम थोड़ा सा यूनिक होना चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि उस नाम का कोई अन्य चैनल ना बना हो।
कंटेट का रखें खास ख्याल
हर रोज लाखों वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होते रहते हैं। ऐसे में आप जो भी कंटेट यूट्यूब पर डालते हैं, उसका यूनिक होना जरूरी होता है। क्योंकि आपका वीडियो जितनी ज्यादा यूनिक होगा, उतना ही वीडियो पर व्यूज आते हैं। यूनिक आइडिया और यूजर फ्रैंडली कंटेट का इस्तेमाल कर आपके वीडियो पर अच्छू व्यूज आएंगे। साथ ही वीडियो क्वालिटी का खास ख्याल रखें। क्योंकि अगर वीडियो क्वीलिटी अच्छी नहीं होती है, तो लोग इसे देखना कम पसंद करते हैं।
ऐसे बढ़ेंगे व्यूज
आप जब भी अपने यूट्यूब चैनल पर कोई वीडियो अपलोड करते हैं, तो उसका डिस्क्रिप्शन लिखना ना भूलें। साथ ही टैगिंग करने के साथ ऐसे कीवर्ड डालिये, जिनसे आपको वीडियो सर्च में आएगा। सर्च में आपका वीडियो आना व्यूज बढ़ाने का यह एक अहम जरिया होता है। वीडियो अपलोड के समय ज्यादा से ज्यादा टैग डालें। साथ ही टॉपिक से रिलेडेट कीवर्ड का इस्तेमाल करें।
जानिए कमाई की शर्त
यूट्यूब ने मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के नियम बदल दिए हैं। मोनेटाइजेशन के लिए आप तब तक अप्लाई नहीं कर सकते हैं, जब तक चैनल पर 10 हजार तक व्यूज नहीं हो जाते हैं। 10 हजार व्यूज होने के बाद आप 'मॉनेटाइजेशन' पर क्लिक करें। फिर इसमें आपको अपनी ईमेल आइडी डालें। इस तरह से अप्लाई करने के करीब 2 दिन बाद आपको मोनेटाइजेशन का अप्रूवल मिल जाएगा।
AI से लें मदद
आपने देखा होगा कि आजकल AI की मदद से लोग अपने काम करने के तरीके को आसान बना रहे हैं। AI टूल्स का इस्तेमाल लगभग हर वेबसाइट में किया जाने लगा है। जिसकी वजह से टेक्निकल काम भी आसानी से हो जाते हैं। ऐसे में आप भी AI वीडियो जनरेट करने वाले टूल की मदद से नए-नए वीडियो जनरेट कर सकते हैं।
वहीं अगर आपको ऐसा लगता है कि आप कैमरा फेस न करने के ट्रेंड में पीछे रह गए हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे में आप AI टूल की मदद से बिना एंकर किए आप अपना वीडियो बना सकते हैं। यूट्यूब ने अपने एनुअल 'मेड ऑन यूट्यूब' इवेंट में क्रिएटर्स के लिए कई नए AI-पॉवर्ड टूल की घोषणा की। इस घोषणा के बाद आने वाले समय में आप यूट्यूब पर एआई-जनरेटेड फोटो और वीडियो बैकग्राउंड, म्यूजिक सर्च और एआई वीडियो आदि का ऑप्शन मिलेगा। नए फीचर में अब किसी वीडियो को कई भाषा में डब कर सकते हैं। इससे आप आसानी से अपने वीडियो को अच्छे से अपलोड कर व्यूज कमा सकेंगे।
अन्य न्यूज़