Online Web Development Course: 10वीं-12वीं के बाद करें ये टॉप वेब डेवलपमेंट कोर्स, कमाई के मिलेंगे बेहतरीन अवसर

Web Development Course
Creative Commons licenses

आजकल 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए कई तरह के ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स होते हैं। ऐसे में छात्र इन कोर्स को कर अपनी स्किल को डेवलप कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी वेब डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो हम आपको यहां पर ऐसे ही कुछ कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

आजकल के दौर में 10वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स कई तरह के ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स में रुचि दिखाते हैं। ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स में छात्र मुख्य तौर पर उस कोर्स का चुनाव करते हैं, जिनसे उनकी स्किल में और इंप्रूवमेंट हो सके। जिससे कि उनका रिज्यूम स्ट्रांग हो सके। छात्र भी आजकल बढ़ते कॉम्पटीशन के दौर में ज्यादा से ज्यादा सर्टिफिकेट कोर्स करने की इच्छा रखते हैं। इससे न सिर्फ छात्रों को उस क्षेत्र में ज्ञान मिलता है। बल्कि वह कई अन्य क्षेत्रों का भी नॉलेज पाते हैं। जिसका फायदा उनको करियर में होता है।

ये स्टूडेंट्स कर सकते हैं कोर्स

इस समय में बढ़ती डिमांड की बात करें तो सबसे अधिक वेब डिजाइनिंग के कोर्स को छात्रों द्वारा पसंद किया जा रहा है। वेब डिजाइनिंग में शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्र ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। हालांकि कई कोर्स छात्र फ्री में कर सकते हैं। वहीं कुछ कोर्स ऐसे भी हैं, जिसके लिए छात्रों को फीस का भुगतान करना पड़ता है। करियर के लिहाज से वेब डेवलपमेंट एक बेस्ट करियर ऑप्शन है। इस कोर्स को 10वीं-12वीं के अलावा बैचलर के छात्र भी कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Fashion Designer Course: फैशन डिजाइनिंग में ऐसे चमकाएं अपना करियर, घर बैठे करें TOP ऑनलाइन फ्री सर्टिफिकेट कोर्स

कोर्स की अवधि

ऑनलाइन में वेब डेवलपमेंट सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि कुछ घंटो से लेकर कुछ महीनों तक का हो सकता है। हालांकि ये कोर्स कुछ संस्थानों द्वारा कुछ घंटों की अवधि के लिए ऑफर किया जाता है। वहीं कुछ संस्थानों द्वारा इस कोर्स की अवधि 6 महीने तक जा सकती है। बता दें कि अगर आप भी इन कोर्सों को करना चाहते हैं तो यह कोर्स बिलकुल फ्री हैं। बस आपको संस्थान का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को फीस का भुगतान करना पड़ता है।

वेब डेवलपमेंट

वेब डेवलपमेंट कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट्स को वेब के विकास और उसके निर्माण के बारे में सिखाया जाता है। साथ ही इस कोर्स में वेबसाइट के रखरखाव को भी शामिल किया गया है। इस कोर्स में वेबसाइट को स्क्रैच से बनाया जाता है। छात्रों को वेब डेवलपमेंट कोर्स में एचटीएमएल, ब्राउजर, फ्रेमवर्क, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, सीएसएस, डाटाबेस, सर्वर, फ्रंटएंड, बैकएंड और लाइब्रेरी आदि विषयों को भी शामिल किया गया है। आइए जानते हैं इस कोर्स के बारे में...

टॉप ऑनलाइन वेब डेवलपमेंट सर्टिफिकेट

वेब डेवलपर बेसिक्स

संस्थान का नाम - उडेमी

कोर्स की फीस - फ्री

सर्टिफाइड वेब डेवलपर फ्रॉम स्क्रैच

संस्थान का नाम - एडुओनिक्स

कोर्स की फस - फ्री

इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर साइंस और प्रोग्रामिंग

संस्थान का नाम - मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी)

कोर्स की फीस - फ्री

वेब डिजाइनिंग फॉर एवरीवन: बेसिक्स ऑफ वेब डेवलपमेंट

संस्थान का नाम - कौर्सेरा

कोर्स की अवधि - फ्री

इंट्रोडक्शन टू एचटीएमएल/सीएसएस: मेकिंग वेबपेज एंट इंट्रो टू एसक्यूएल : क्वेरी - मैनेजिंग डाटा

संस्थान का नाम - खान अकेडमी

कोर्स की फीर - फ्री

फुल-स्टैक सॉफ्टवेयर इंजीनियर

संस्थान का नाम - कोडेक अकादमी

कोर्स की फीस - फ्री

फुल-स्टैक वेब डेवलपमेंट

संस्थान का नाम - मसाई स्कूल

कोर्स की अवधि - 3 सप्ताह

कोर्स की फीस - फ्री

वेब डेवलपर्स के लिए वेब डिज़ाइन: सुंदर वेबसाइटें बनाएँ

संस्थान का नाम - Udemy

कोर्स की अवधि - 2.5 घंटे

कोर्स की फीस - फ्री

बिकम ए फुल स्टैक वेब डेवलपर

संस्थान का नाम - लिंक्डइन लर्निंग

कोर्स की फीस - उपलब्ध नहीं है

रिएक्ट जेएस ट्यूटोरियल

संस्थान का नाम - माइ ग्रेट लर्निंग

कोर्स की अवधि - 2 घंटे

कोर्स की फीस - फ्री

एंगुलर के साथ फुल स्टैक वेब डेवलपमेंट

संस्थान का नाम - कोर्सेरा

कोर्स की अवधि - 3 से 4 महीने

कोर्स की फीस - फ्री

फ्रंट एंड डेवलपमेंट- सीएसएस

संस्थान का नाम - माइ ग्रेट लर्निंग

कोर्स की अवधि - 2 घंटे

कोर्स की फीस - फ्री

ऑनलाइन वेब डेवलपमेंट सर्टिफिकेट कोर्स और फीस

द कंपलिट 2023 वेबस डेवपमेंट बूटकैंप

संस्थान का नाम - Udemy

कोर्स की फीस - 455

अल्टीमेट वेब डेवलपर एंड वेब डिजाइनिंग कोर्स

संस्थान का नाम - Udemy

कोर्स की फीस - 455

रनिंग ए वेब डेवपमेंट बिजनेस: द कंपलिट गाइड

संस्थान का नाम - Udemy

कोर्स की फीस - 455

10 मेगा रिस्पॉन्सिव वेबसाइट विद एचटीएमएल, सीएसएस, जावा स्क्रिप्ट

संस्थान का नाम - Udemy

कोर्स की फीस - 455

प्रोफेशनल सर्टिफिकेट इन फ्रंट-एंड वेब डेवलपर

संस्थान का नाम - edX

कोर्स की फीस 68,286

बिगिनर फुल स्टैक वेब डेवलपमेंट: HTML, CSS, रिएक्ट और नोड

संस्थान का नाम - Udemy

कोर्स की फीस - 3,499

वेब डेवलपर सर्टिफिकेशन ट्रेनिंग

संस्थान का नाम - एडुरेका

कोर्स की फीस - 17,995

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़