Fashion Designer Course: फैशन डिजाइनिंग में ऐसे चमकाएं अपना करियर, घर बैठे करें TOP ऑनलाइन फ्री सर्टिफिकेट कोर्स

Fashion Designer Course
Creative Commons licenses

आजकल के दौर में हर कोई स्टाइलिश और फैशनेबल दिखना चाहता है। कुछ लोगों को फैशन की सेंस काफी अच्छी होती है। अच्छे फैशनसेंस से व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ता है। अगर आप अपनी इस हॉबी को करियर में बदलना चाहते हैं तो ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं।

आज के दौर में हर कोई फैशनेबल दिखना चाहता है। ऐसे में अच्छे और फैशनेबल कपड़े पहनने से लोगों में कांफिडेंस आता है। खुद को प्रजेंटेबल बनाना, फैशन के मुताबिक तैयार होना या ऐसे कपड़े पहनना जो आपको पर्सनालिटी को प्रभावी बनाएं या आपको स्टाइलिश दिखाएं। ऐसा करना सभी लोगों को पसंद होता है। लेकिन कुछ लोग इतने प्रतिभावान होते हैं कि वह अपने आउटफिट को खुद डिजाइन करना पसंद करते हैं।

वहीं कुछ बच्चे भी फैशन डिजाइनिंग के मामले में खासा इंट्रेस्ट रखते हैं। अपनी इसी प्रतिभा को निखारने के लिए और नई स्किल में डेवलपमेंट कर फैशन डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। आपको बता दें कि भारत में कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। जो छात्रों को अपनी स्किल्स निखारने का मौका देते हैं। इसके साथ ही फैशन डिजाइनिंग के यह कोर्स आपको अधिक विकसित करने का काम करता है। इन कोर्सेज को करने के लिए स्टूडेंट को कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है। आप इस कोर्स को आसानी से घर पर ही बैठकर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: ISRO Recruitment 2023: इसरो में बिना एग्जाम के पाएं नौकरी, जानिए क्या है आवेदन की लास्ट डेट

जो भी स्टूडेंट फैशन डिजाइनिंग की हॉबी को अपने करियर के तौर पर बनाना चाहते हैं। उनके लिए फैशन डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट कोर्स एक अच्छा ऑप्शन है। इस कोर्स के जरिए छात्रों को फैशन कोर्स की बेसिक नॉलेज के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। इसमें कई तरह के कोर्स होते हैं। जो आप एकदम फ्री में कर सकते हैं। हालांकि सर्टिफिकेट के लिए आपको नाममात्र फीस का भुगतान करना होता है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको टॉप ऑनलाइन कोर्सेज के बारे में बताने जा रहे हैं।

फैशन डिजाइनिंग में टॉप ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स 

1. पैर्टन स्डीयिंग एंड मेकिंग 

संस्थान का नाम - Edx 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 12 सप्ताह 

मॉडल एंड कंटेंपरेरी आर्ट एंड डिजाइन 

संस्थान का नाम - कोर्सेरा 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 7 महीने 

फ्यूचर एंड ऑप्शन एंड टैक्सटाइल्स 

संस्थान का नाम - Edx 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 6 सप्ताह 

ब्रांडिंग: इन क्रिएटिव जर्नी 

संस्थान का नाम - कोर्सेरा 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 5 महीने 

डिजाइन एंड क्रिएटिंग स्कर्ट 

संस्थान का नाम - Edx 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 5 सप्ताह 

सर्कुलर फैशन 

संस्थान का नाम - Edx 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 5 सप्ताह

डिजाइन एंड क्रिएटिंग ट्राउजर्स 

संस्थान का नाम - Edx 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 5 सप्ताह 

ऑनलाइन फैशन डिजानिंग कोर्स 

संस्थान का नाम - शॉ अकादमी 

कोर्स की अवधि - 4 सप्ताह 

कोर्स की फीस - फ्री 

फैशनल डिजाइन 

संस्थान का नाम - ऑक्सवर्ड होम स्टडी संटेर 

कोर्स की अवधि - 20 घंटे 

कोर्स की फीस - फ्री

फैशन एस डिजाइन 

संस्थान का नाम - कोर्सेरा 

कोर्स की अवधि - 20 घंटे 

कोर्स की फीस - फ्री 

डिजाइन द क्रिएशन ऑफ आर्टिफेक्ट एंड इन सोसायटी 

संस्थान का नाम - कोर्सेरा 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 15 घंटे 

ब्रांड आईडेंटिटी एंड स्ट्रेटजी 

संस्थान का नाम - कोर्सेरा 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 14 घंटे 

मैनेजमेंट ऑफ फैशन एंड लग्जरी कंपनी 

संस्थान का नाम - कोर्सेरा 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 12 घंटे 

ब्रांडिंग एंड कस्टमर एक्सपीरियंस 

संस्थान का नाम - कोर्सेरा 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 11 घंटे 

ब्रांडिंग एंड कस्टमर एक्सपीरियंस इंटरमीडिएट लेवल 

संस्थान का नाम - कोर्सेरा 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 11 घंटे 

डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन 

संस्थान का नाम - एलिसन 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 10 से 15 घंटे 

रिंक्लिंग- रेजिस्टेंस, स्टिफ एंड सॉफ्ट फर्निशिंग ऑफ टेक्सचर 

संस्थान का नाम - एलिसन 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 10 से 15 घंटे का समय

टेक्सटाइल फर्निशिंग ऑफ वुल एंड सिंथेटिक फाइबर 

संस्थान का नाम - एलिसन 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 6 घंटे 

स्सटेनेबल फैशन 

संस्थान का नाम - कोर्सेरा 

कोर्स की अवधि - 5 घंटे 

कोर्स की फीस - फ्री 

रिंक्लींग रेजिस्टेंट फर्निशिंग 

संस्थान का नाम - एलिसन 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 5 से 6 घंटे 

वॉटरप्रूफ, सॉइल रिलीज एंड फयर -रेडिएंट फिनिशिंग ऑफ टेक्सटाइल 

संस्थान का नाम - एलिसन 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 3 घंटे 

फैशन इकॉमर्स इन एक्सडी 

संस्थान का नाम - कोर्सेरा 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 1 घंटा 

फैशन डिजाइन: इनट्रोडक्शन टेक्निकल फ्लैट 

संस्थान का नाम - स्किल शेयर 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 1 घंटा 

फैशन डिजाइन पेटर्न मेकिंग पार्ट 1 

संस्थान का नाम - स्किल शेयर 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 1 घंटा

इंस्पायर्ड फैशन डिजाइन 

संस्थान का नाम - स्किल शेयर 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 1 घंटा (लगभग) 

फैशन डिजाइन सीरिज: क्रिएटिव असम मूड बोर्ड 

संस्थान का नाम - स्किल शेयर 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 1 घंटा (लगभग) 

द स्टेप ऑफ फैशन डिजाइन 

संस्थान का नाम - स्किल शेयर 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 1 घंटा (लगभग) 

द इंस्पिरेशन: वेयर फैशन डिजाइनिंग बिगंस 

संस्थान का नाम - स्किल शेयर 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 1 घंटा (लगभग) 

3D फैशन डिजाइन एंड सिमुलेशन 

संस्थान का नाम - स्किल शेयर 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 1 घंटा (लगभग) 

फैशन डिजाइन 101 मेकिंग ऑफ गेदर हैंगिंग टॉप 

संस्थान का नाम - स्किल शेयर 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 1 घंटा (लगभग) 

इंट्रोडक्शन टू फैशन इन लिंजरी 

संस्थान का नाम - स्किल शेयर 

कोर्स की फीस - फ्री 

कोर्स की अवधि - 1 घंटा (लगभग)

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़