Zerodha के CEO नितिन कामत ने कहा, छह हफ्ते पहले आया था हल्का स्ट्रोक

Nithin Kamath
official X account

कामत ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लगभग छह हफ्ते पहले मुझे अचानक हल्का स्ट्रोक हुआ था। इसका कारण पिता का देहांत, ठीक से नींद न पूरी होना, थकान, शरीर में पानी की कमी और ज्यादा काम करने कुछ भी हो सकता है।’’ उन्होंने बताया कि स्ट्रोक आने के बाद उनका चेहरा थोड़ा एक तरफ झुक गया है और पढ़ने-लिखने में भी दिक्कत हो रही है।

नयी दिल्ली। ब्रोकिंग सेवा मंच जेरोधा के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नितिन कामत ने सोमवार को खुलासा किया कि छह सप्ताह पहले उन्हें हल्के स्ट्रोक का सामना करना पड़ा था। कामत ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लगभग छह हफ्ते पहले मुझे अचानक हल्का स्ट्रोक हुआ था। इसका कारण पिता का देहांत, ठीक से नींद न पूरी होना, थकान, शरीर में पानी की कमी और ज्यादा काम करने कुछ भी हो सकता है।’’ उन्होंने बताया कि स्ट्रोक आने के बाद उनका चेहरा थोड़ा एक तरफ झुक गया है और पढ़ने-लिखने में भी दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने तीन से छह महीनों में पूरी तरह ठीक हो जाने की उम्मीद भी जताई। 

कामत ने कहा, ‘‘चेहरा एक तरफ काफी झुक गया था और मैं लिख-पढ़ भी नहीं पा रहा था। लेकिन अब झुके हुए चेहरे में कमी आई है और अब पढ़-लिख भी ले रहा हूं। एकदम खोया-खोया रहने की जगह अब थोड़ा चौकस हो गया हूं। इस तरह तीन से छह महीनों में पूरी तरह ठीक हो जाऊंगा।’’ नितिन ने अपने भाई निखिल कामत के साथ मिलकर किफायती ब्रोकिंग मंच जेरोधा की स्थापना की थी। यह मंच तेजी से कामयाबी की दिशा में बढ़ा है। 

इसे भी पढ़ें: Airtel के ग्राहकों को पानी के नीचे चलने वाली कोलकाता मेट्रो में भी मिलेगी 5जी सेवा

हालांकि, नितिन ने इस बात पर आश्चर्य भी जताया कि उनके जैसा फिट और सेहत को लेकर जागरूक व्यक्ति स्ट्रोक की चपेट में किस तरह आ सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘डॉक्टर के मुताबिक आपको यह जानना जरूरी होता है कि आपको कब अपनी कामकाजी व्यस्तता को कम-ज्यादा करने की जरूरत है।’’ दिसंबर, 2023 में नितिन कामत को पुनर्गठित राष्ट्रीय स्टार्ट-अप सलाहकार परिषद का एक गैर-आधिकारिक सदस्य नामित किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़