आइफोन संयंत्र में हुए हिंसा को लेकर विस्ट्रॉन ने कहा- कंपनी पर कोई उल्लेखनीय असर नहीं

विस्ट्रॉन

आईफोन विनिर्माण संयंत्र में हिंसा पर विस्ट्रॉन ने कहा, कंपनी पर कोई उल्लेखनीय असर नहीं होगा। कंपनी ने ताइवान शेयर बाजार को बताया, ‘‘भारत में हमारे नरसापुरा संयंत्र की घटना के संबंध में संबंधित सरकारी अधिकारियों के सहयोग से जांच जारी है, साथ ही संबंधित बीमा दावे भी शामिल हैं।

बेंगलुरु। एप्पल के लिए ठेके पर विनिर्माण करने वाली ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन ने कहा कि उसके कर्नाटक स्थित संयंत्र में हाल में हुई हिंसा का उस पर कोई उल्लेखनीय असर नहीं होगा। कोलार जिसले के नरसापुरा स्थित विस्ट्रॉन के आईफोन विनिर्माण संयंत्र में 12 दिसंबर को कथित रूप से वेतन और ओवर टाइम भुगतान में देरी के चलते तोड़ृफोड़ हुई थी। कंपनी ने ताइवान शेयर बाजार को बताया, ‘‘भारत में हमारे नरसापुरा संयंत्र की घटना के संबंध में संबंधित सरकारी अधिकारियों के सहयोग से जांच जारी है, साथ ही संबंधित बीमा दावे भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का प्रकोप दिखा शेयर बाजार में, 200 अंक से अधिक लुढ़का सेंसेक्स

कंपनी अपने ग्राहकों के साथ मिलकर संबंधित मुद्दों और परिचालन को सही करने के लिए काम करेगी।’’ कंपनी ने आगे कहा, ‘‘चूंकि नरसापुरा संयंत्र का परिचालन नया है और वहां खेप की मात्रा भी अभी कम है, इसलिए घटना का विस्ट्रॉन पर उल्लेखनीय असर नहीं होगा।’’ विस्ट्रॉन ने इस मामले में एपल द्वारा जांच शुरू किए जान पर कहा कि कंपनी की नीतियों के आधार पर वहग्राहकों के साथ व्यापार व्यवस्था पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी। ऐपल ने शनिवार को कहा था कि उसने उसने विस्ट्रॉन को प्रोबेशन पर रखा है और जांच के नतीजे आने तक उसे कोई नया ठेका नहीं दिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़