दिल्ली-NCR में बढ़ती डेटा मांग को देखते हुए Vodafone Idea ने बढ़ाई नेटवर्क क्षमता
दिल्ली-एनसीआर में डेटा की बढ़ती मांग के मद्देनजर वोडा आइडिया ने नेटवर्क क्षमता बढ़ा दी है। कंपनी ने कहा कि क्षमता विस्तार से लोगों को बंद कमरे में नेटवर्क का बेहतर अनुभव मिल सकेगा। साथ ही उपभोक्ताओं को दिल्ल-एनसीआर में तेज नेटवर्क मिल सकेगा।
नयी दिल्ली। दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने दिल्ली-एनसीआर में डेटा की बढ़ती मांग की वजह से नेटवर्क क्षमता में विस्तार किया है। कोरोना वायरस पर अंकुश के लिए देशभर में लॉकडाउन है। इसकी वजह से डेटा की मांग में इजाफा हुआ है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘वोडाफोन आइडिया ने इस सर्किल में 2,300 4जी साइटों पर सबसे दक्ष 900 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड के जरिये अपनी नेटवर्क क्षमता में विस्तार किया है।’’
इसे भी पढ़ें: चिकित्सा और वाहन बीमाओं के नवीकरण की समयसीमा 15 मई तक बढ़ायी गयी: वित्त मंत्रालय
कंपनी ने कहा कि क्षमता विस्तार से लोगों को बंद कमरे में नेटवर्क का बेहतर अनुभव मिल सकेगा। साथ ही उपभोक्ताओं को दिल्ल-एनसीआर में तेज नेटवर्क मिल सकेगा। कंपनी ने कहा कि नेटवर्क में यह विस्तार कोविड-19 की वजह से लागू बंद के दौरान डेटा की बढ़ती मांग को पूरा करने और उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव देने के लिए किया गया है।
अन्य न्यूज़