Vistara ने हरित ईंधन के मिश्रण के साथ बोइंग ड्रीमलाइनर विमान का परिचालन किया

Vistara commissions
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार, विमान में 70 प्रतिशत परंपरागत ईंधन में 30 प्रतिशत पर्यावरण अनुकूल ईंधन मिलाने के साथ विस्तार करीब 1,50,000 पौंड (करीब 68,040 किलो) कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में सफल रही है।

विमानन सेवा देने वाली विस्तार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अमेरिका से दिल्ली के लिये ड्रीमलाइनर विमान का परिचालन पर्यावरण अनुकूल ईंधन के मिश्रण वाले ईंधन के साथ किया है। इसके साथ वह पहली भारतीय एयरलाइन कंपनी बन गई है, जिसने लंबी दूरी की उड़ान के लिये पर्यावरण अनुकूल ईंधन का उपयोग किया। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार, विमान में 70 प्रतिशत परंपरागत ईंधन में 30 प्रतिशत पर्यावरण अनुकूल ईंधन मिलाने के साथ विस्तार करीब 1,50,000 पौंड (करीब 68,040 किलो) कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में सफल रही है।

इसमें कहा गया है, ‘‘विस्तार के नवीनतम जीईएनएक्स- संचालित बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान ने अमेरिका में साउथ कैरोलिना के चार्ल्सटन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिये उड़ान भरी...।’’ इसमें परिचालन के लिये परंपरागत ईंधन के साथ हरित ईंधन का मिश्रण किया गया था। इसके साथ, विस्तार पहली घरेलू विमानन कंपनी बन गयी है, जिसने लंबी दूरी की उड़ान सेवा के लिये परंपरागत ईंधन में पर्यावरण अनुकूल ईंधन का मिश्रण किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़