1 सितंबर को खुलेगा Vijaya Diagnostic Centre का आईपीओ, नहीं जारी होगा कोई नया शेयर
विजया डायग्नोस्टिक का आईपीओ एक सितंबर को खुलेगा।कंपनी ने बताया कि तीन दिवसीय आईपीओ एक सितंबर को खुलेगा और तीन सितंबर को बंद होगा।आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा, जिसके तहत प्रवर्तक डॉ एस सुरेंद्रनाथ रेड्डी और अन्य निवेशकों द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेची जाएगी।
नयी दिल्ली। स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की कंपनी विजया डायग्नोस्टिक सेंटर ने गुरुवार को कहा कि 1,895 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के लिए उसका प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) एक सितंबर को खुलेगा और इसके तहत बोली के लिए कीमत 522-531 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। कंपनी ने बताया कि तीन दिवसीय आईपीओ एक सितंबर को खुलेगा और तीन सितंबर को बंद होगा।
Ministry of Civil Aviation notifies liberalised Drone Rules, 2021@MoCA_GoI @JM_Scindia @Gen_VKSingh @DGCAIndia
— PIB Civil Aviation (@Pib_MoCA) August 26, 2021
Details: https://t.co/vOlUIadDwr pic.twitter.com/Im86XLJlS3
इसे भी पढ़ें: सरकार आईपीओ के जरिये एनएससी में अपनी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी
आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा, जिसके तहत प्रवर्तक डॉ एस सुरेंद्रनाथ रेड्डी और अन्य निवेशकों द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेची जाएगी। इस आईपीओ से प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारकों की हिस्सेदारी में 35 प्रतिशत की कमी होगी।
अन्य न्यूज़