वेनेजुएला ने भारत को और तेल आयात की इच्छा जतायी
क्यूवेदो ने कहा कि अमेरिकी पाबंदी से वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था पर 20 अरब डालर का असर पड़ा है और वह भारत को और तेल बेचना चाहते हैं। अमेरिका ने पीडीवीएसए पर पाबंदी लगायी हुई है।
ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)। अमेरिकी प्रतिबंध झेल रहा वेनेजुएला ने सोमवार को कहा कि वह भारत को और कच्चे तेल की बिक्री करना चाहता है। लातिन अमेरिकी देश दुनिया के तीसरे सबसे बड़े तेल उपभोक्ता देश को तेल की अतिरिक्त बिक्री कर अपनी आय बढ़ाना चाहता है। वेनेजुएला के पेट्रोलियम मंत्री और लातिन अमेरिकी देश की सरकारी कंपनी पीडीवीएसए के अध्यक्ष मैनुएल क्यूवेदो ने यह भी संकेत दिया कि वह अमेरिकी पाबंदी को देखते हुए वैकल्पिक भुगतान प्रणाली के लिये तैयार हैं।
इसे भी पढ़ें- क्रांति के 40 साल पूरे होने पर उमड़े लोग, अमेरिका पर बरसा ईरान
उन्होंने पेट्रोटक सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कहा, ‘‘हमारा भारत के साथ अच्छा संबंध और हम इस संबंध को बनाये रखना चाहते हैं।’’ क्यूवेदो ने कहा कि अमेरिकी पाबंदी से वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था पर 20 अरब डालर का असर पड़ा है और वह भारत को और तेल बेचना चाहते हैं। अमेरिका ने पीडीवीएसए पर पाबंदी लगायी हुई है।
इसे भी पढ़ें- आस्ट्रेलिया और फ्रांसीसी कंपनी के बीच बड़े सौदे पर हुए हस्ताक्षर
#Venezuela oil min says all mechanisms in place to meet #India's oil needs https://t.co/Wtgcob2szm
— Reuters Venezuela (@ReutersVzla) February 11, 2019
समाजवादी राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के इस्तीफे को लेकर दबाव बनाने के इरादे से ओपेक सदस्य देश के कच्चे तेल के निर्यात पर अंकुश लगाने के लिये यह कदम उठाया गया। क्यूवेदो ने कहा, ‘‘भारत के साथ संबंध जारी रहेंगे। व्यापार जारी रहेगा और हम व्यापार और संबंधों का दायरा बढ़ाना चाहते हैं।’’ वेनेजुएला प्रतिदिन 15.7 लाख बैरल तेल का उत्पाद करता है। यह दो दशक पहले होने वाले उत्पादन का आधा है। इससे पहले, क्यूवेदो ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से सम्मेलन के दौरान अलग से मुलाकात की।
अन्य न्यूज़