अर्बन कंपनी ने 25.5 करोड़ डॉलर जुटाए, मूल्यांकन 2.1 अरब डॉलर हुआ

Urban Company raises 255 million

अर्बन कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने प्रोसस वेंचर्स, ड्रैगनर और वेलिंगटन मैनेजमेंट की अगुवाई में 25.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,857 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

नयी दिल्ली। अर्बन कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने प्रोसस वेंचर्स, ड्रैगनर और वेलिंगटन मैनेजमेंट की अगुवाई में 25.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,857 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। वित्त पोषण के ‘एफ राउंड’ में वाय कैपिटल, टाइगर ग्लोबल और स्टीडव्यू ने भी भागीदारी की और इस दौरान अर्बन कंपनी का मूल्यांकन 2.1 अरब अमरीकी डालर रहा।

इसे भी पढ़ें: विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में डॉ हर्षवर्धन का पूरा हुआ कार्यकाल

अर्बन कंपनी के सीईओ और सह-संस्थापक अभिराज सिंह भाल ने पीटीआई-को बताया कि ताजा दौर में 18.8 करोड़ अमरीकी डालर का प्राथमिक पूंजी निवेश और शुरुआती निवेशकों द्वारा लगभग 6.7 करोड़ अमरीकी डालर की द्वितीयक बिक्री शामिल है। उन्होंने कहा कि अर्बन कंपनी ने अब तक प्राथमिक पूंजी के रूप में लगभग 33 करोड़ अमरीकी डालर जुटाए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़