उत्तरी आयरलैंड ब्रेक्सिट विवाद पर UK-EU में नया समझौता
कई हफ्तों तक ब्रिटेन और यूरोपीय आयोग के प्रतिनिधियों के बीच चली चर्चा के बाद उत्तरी आयरलैंड को लेकर कायम व्यापारिक विवाद दूर करने पर सहमति बनी है। अंतिम दौर की इस वार्ता में सुनक के साथ यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लिएन भी व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहीं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने उत्तरी आयरलैंड के साथ कायम ब्रेक्सिट व्यापार विवाद दूर करने के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ नया समझौता होने की सोमवार को घोषणा की। कई हफ्तों तक ब्रिटेन और यूरोपीय आयोग के प्रतिनिधियों के बीच चली चर्चा के बाद उत्तरी आयरलैंड को लेकर कायम व्यापारिक विवाद दूर करने पर सहमति बनी है। अंतिम दौर की इस वार्ता में सुनक के साथ यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लिएन भी व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहीं।
सुनक ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, हम इस दिशा में निर्णायक समझौता करने में सफल रहे हैं। हमने मिलकर मूल समझौते को बदल दिया है और यहां पर नए विंडसर समझौते की घोषणा कर रहे हैं। उर्सूला ने भी सुनक के आशावादी नजरिये की सराहना करते हुए कहा कि इस समझौते से ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ब्रेक्सिट के बाद के दौर में आपसी संबंधों का नया अध्याय शुरू कर पाएंगे। यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने संबंधी ब्रेक्सिट समझौते के बाद उत्तरी आयरलैंड की व्यापारिक स्थिति को लेकर दोनों पक्षों के बीच मतभेद बने हुए थे।
उत्तरी आयरलैंड प्रोटोकॉल के तहत ब्रिटेन के हिस्से उत्तरी आयरलैंड और यूरोपीय संघ में शामिल आयरलैंड के बीच व्यापारिक रिश्तों को नया आयाम देने की कोशिश की गई थी। लेकिन ये रिश्ते सहज नहीं हो पाने से विवाद बना हुआ था। हालांकि नए समझौते पर आयरलैंड की संसद को अंतिम मुहर लगानी होगी। ब्रिटिश प्रधानमंत्री के समक्ष अगली चुनौती इस समझौते पर नॉदर्न आयरलैंड डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी का समर्थन हासिल करने की होगी।
अन्य न्यूज़