उज्ज्वला योजना के तहत तीन साल में दिए गए 6.31 करोड़ LPG कनेक्शन
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बुधवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि 2016-17 में रसोई गैस (एलपीजी) के दो करोड़, 2017-18 में 1.56 करोड़ कनेक्शन और 2018-19 में चार फरवरी तक 2.80 करोड़ कनेक्शन जारी किये गये।
नयी दिल्ली। सरकार के आंकड़ों के अनुसार उज्ज्वला योजना के तहत इस साल चार फरवरी तक देश में 6.36 करोड़ लाभार्थियों को गैस कनेक्शन दिये गये हैं। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बुधवार को राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि 2016-17 में रसोई गैस (एलपीजी) के दो करोड़, 2017-18 में 1.56 करोड़ कनेक्शन और 2018-19 में चार फरवरी तक 2.80 करोड़ कनेक्शन जारी किये गये।
इसे भी पढ़ें: उज्ज्वला के बाद भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता
उन्होंने बताया कि एक मई 2016 को शुरु की गयी इस योजना के तहत पांच करोड़ कनेक्शन देने का प्रारंभिक लक्ष्य तय किया गया था। इसे बाद में बढ़ाकर आठ करोड़ कर दिया गया।
Modi govt has promoted usage of LPG across the country to provide smoke free kitchens. Under PMUY, over 6 crore LPG connections have been provided to the poor. With 90% LPG coverage in the country, India becomes the second largest LPG consumer. pic.twitter.com/ZvwkkgHWEE
— BJP (@BJP4India) February 6, 2019
अन्य न्यूज़