भारत बायोटेक के शीर्ष अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मुलाकात की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 25 2020 5:51PM
भारत बायोटेक के शीर्ष अधिकारियों ने शुक्रवार को हैदराबाद में उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू से मुलाकात की। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के साथ मिलकर एक टीका तैयार किया है।
नयी दिल्ली। भारत बायोटेक के शीर्ष अधिकारियों ने शुक्रवार को हैदराबाद में उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू से मुलाकात की। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के साथ मिलकर एक टीका तैयार किया है।
इसे भी पढ़ें: कश्मीर में सेना का ‘मिशन स्माइल’, जवान ने संता बनकर घाटी में बाटें बच्चों तो तोहफे
बैठक के दौरान उस स्वदेशी टीके की स्थिति और भारत तथा दूसरे देशों में इसे उपलब्ध कराने की योजना पर बातचीत हुई। बयान में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति ने स्वदेशी विश्वस्तरीय उत्पादों के विकासमें सरकारी-निजी भागीदारी के महत्व पर जोर देते हुए आईसीएमआर और भारत बायोटेक के बीच सहयोग की सराहना की।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़