आकाशवाणी का पुनरुद्धार करेंगे, 2024 में लाएंगे डिजिटल रेडियो: जावडेकर
जावडेकर ने कहा कि आकाशवाणी एक सशक्त माध्यम है और इसे निजी क्षेत्र से प्रतिस्पर्धा में उपर रहना चाहिए। उन्होंने यहां आकाशवाणी वार्षिक पुरस्कार समारोह में कहा कि हमारी आकाशवाणी को नया स्वरूप देने की योजना है। पांच साल के बाद हम डिजिटल रेडियो लाने वाले हैं जो 2024 में आएगा।
नयी दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने 2024 तक डिजिटल रेडियो लाकर आकाशवाणी के पुनरुद्धार की योजना बनाई है जब तक देश इस लिहाज से तकनीक युक्त हो जाएगा। जावडेकर ने कहा कि आकाशवाणी एक सशक्त माध्यम है और इसे निजी क्षेत्र से प्रतिस्पर्धा में उपर रहना चाहिए।
नई दिल्ली आकाशवाणी रंग भवन में आयोजित 44वें आकाशवाणी वार्षिक पुरस्कार समारोह में मैंने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) December 24, 2019
में सभी विजेताओं को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ।#AkashvaniAnnualAwards pic.twitter.com/fbQ8grLeUv
उन्होंने यहां आकाशवाणी वार्षिक पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘हमारी आकाशवाणी को नया स्वरूप देने की योजना है। पांच साल के बाद हम डिजिटल रेडियो लाने वाले हैं जो 2024 में आएगा। इसमें और अधिक स्पष्टता होगी और चार गुना अधिक स्टेशन होंगे।’’ इस मौके पर प्रसार भारती के चेयरमैन ए सूर्य प्रकाश, सूचना प्रसारण सचिव रवि मित्तल, प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेंपाती भी उपस्थित थे।
अन्य न्यूज़