आकाशवाणी का पुनरुद्धार करेंगे, 2024 में लाएंगे डिजिटल रेडियो: जावडेकर

to-revive-air-will-bring-digital-radio-in-2024-says-javadekar
[email protected] । Dec 25 2019 11:00AM

जावडेकर ने कहा कि आकाशवाणी एक सशक्त माध्यम है और इसे निजी क्षेत्र से प्रतिस्पर्धा में उपर रहना चाहिए। उन्होंने यहां आकाशवाणी वार्षिक पुरस्कार समारोह में कहा कि हमारी आकाशवाणी को नया स्वरूप देने की योजना है। पांच साल के बाद हम डिजिटल रेडियो लाने वाले हैं जो 2024 में आएगा।

नयी दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने 2024 तक डिजिटल रेडियो लाकर आकाशवाणी के पुनरुद्धार की योजना बनाई है जब तक देश इस लिहाज से तकनीक युक्त हो जाएगा। जावडेकर ने कहा कि आकाशवाणी एक सशक्त माध्यम है और इसे निजी क्षेत्र से प्रतिस्पर्धा में उपर रहना चाहिए।

उन्होंने यहां आकाशवाणी वार्षिक पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘हमारी आकाशवाणी को नया स्वरूप देने की योजना है। पांच साल के बाद हम डिजिटल रेडियो लाने वाले हैं जो 2024 में आएगा। इसमें और अधिक स्पष्टता होगी और चार गुना अधिक स्टेशन होंगे।’’ इस मौके पर प्रसार भारती के चेयरमैन ए सूर्य प्रकाश, सूचना प्रसारण सचिव रवि मित्तल, प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेंपाती भी उपस्थित थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़