आर्थिक संकट से जूझ रही Nissan अब दुनियाभर में 10,000 पदों पर कर सकती है छंटनी
जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान ने दुनियाभर में 10,000 पदों पर छंटनी की योजना बनायी है। जापानी मीडिया ने बुधवार को सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। कंपनी की यह कोशिश खुद को मुश्किलों से उबारना है। इससे पहले मई में निसान ने 4,800 पदों पर कटौती की घोषणा की थी।
तोक्यो। जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान ने दुनियाभर में 10,000 पदों पर छंटनी की योजना बनायी है। जापानी मीडिया ने बुधवार को सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। कंपनी की यह कोशिश खुद को मुश्किलों से उबारना है। इससे पहले मई में निसान ने 4,800 पदों पर कटौती की घोषणा की थी।
इसे भी पढ़ें: एमजी मोटर इंडिया ने SUV हेक्टर की बुकिंग अस्थायी रूप से रोकी
पिछले वित्त वर्ष में निसान का शुद्ध लाभ एक दशक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था। कंपनी ने अगले 12 माह तक मुश्किल कारोबार परिदृश्य की बात कही है। कंपनी बृहस्पतिवार को पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी करेगी और निसान के प्रवक्ता ने कहा कि उससे पहले छंटनी से जुड़ी खबरों पर वह किसी तरह की टिप्पणी नहीं करेंगे।
इसे भी पढ़ें: गाड़ियों के बाजार में गिरावट, मारुति, हुंदै, टाटा मोटर्स की बिक्री घटी
उल्लेखनीय है कि अमेरिका एवं यूरोप में कंपनी के वाहनों की बिक्री में कमी, पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन की अचानक गिरफ्तारी एवं फ्रांस की साझीदार रेनो के साथ तनातनी के कारण निसान मुश्किलों का सामना कर रही है।
अन्य न्यूज़