इस साल भारत में कर्मचारियों का वेतन दस प्रतिशत बढ़ेगा : रिपोर्ट

this-year-the-salary-of-employees-in-india-will-increase-by-ten-percent
[email protected] । Jan 18 2019 12:09PM

परामर्श देने वाली वैश्विक कंपनी कॉर्न फेरी ने कहा कि तेज आर्थिक वृद्धि के कारण एशिया में कुल वेतन तथा वास्तविक वेतन वृद्धि के मामले में भारत शीर्ष पर बना रहेगा।

नयी दिल्ली। देश में वर्ष 2019 में कर्मचारियों का वेतन दहाई अंकों में बढ़ सकता है। हालांकि महंगाई के कारण वेतन की वास्तविक वृद्धि पांच प्रतिशत पर सीमित रह सकती है। एक रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह कहा गया। परामर्श देने वाली वैश्विक कंपनी कॉर्न फेरी ने कहा कि तेज आर्थिक वृद्धि के कारण एशिया में कुल वेतन तथा वास्तविक वेतन वृद्धि के मामले में भारत शीर्ष पर बना रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में देश में वेतनवृद्धि पिछले साल के नौ प्रतिशत के मुकाबले 10 प्रतिशत रह सकती है।

इसे भी पढ़ें- फेडरल बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत बढ़कर 334 करोड़ रुपये

हालांकि, मुद्रास्फीति समायोजित वास्तविक वेतनवृद्धि 2018 के 4.7 प्रतिशत के मुकाबले पांच प्रतिशत रह सकती है। कॉर्न फेरी इंडिया के चेयरमैन एवं क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक नवनीत सिंह ने कहा, ‘‘तेज आर्थिक वृद्धि के बल पर कुल वेतनवृद्धि तथा वास्तविक वेतनवृद्धि के मामले में एशिया में भारत शीर्ष पर बना रहेगा।’’ रिपोर्ट के अनुसार, एशिया में इस साल वेतन में 5.6 प्रतिशत की दर से वृद्धि होने का अनुमान है।

इसे भी पढ़ें- खाद्यान्न की अधिकता के कारण किसानों की आमदनी में आयी गिरावट: जेटली

उसने कहा कि मुद्रास्फीति के समायोजन के बाद यह दर 2.6 प्रतिशत रह सकती है। अन्य एशियाई देशों में 2019 में वास्तविक वेतनवृद्धि चीन में 3.2 प्रतिशत, जापान में 0.10 प्रतिशत, वियतनाम में 4.80 प्रतिशत, सिंगापुर में तीन प्रतिशत और इंडोनेशिया में 3.70 प्रतिशत रह सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़