पंजाब में कारोबार बढ़ाएगा टाटा संस, चेयरमैन ने की सीएम से की मुलाकात
टाटा संस की पंजाब में अपने ताज ग्रुप ऑफ होटल्स का कारोबार व्यापक तौर पर विस्तार करने की योजना है। कंपनी के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को यहां राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात की।
चंडीगढ़। टाटा संस की पंजाब में अपने ताज ग्रुप ऑफ होटल्स का कारोबार व्यापक तौर पर विस्तार करने की योजना है। कंपनी के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को यहां राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात की। चंद्रशेखरन ने सिंह को बताया कि अपना कारोबार बढ़ाने के लिए उसने 10 से 15 परियोजनाओं को चिन्हित किया है।
Had a fruitful meeting with @TataCompanies Chairman N. Chandrasekaran. He assured us of expanding the hospitality sector in Punjab & investments in service sector for creating jobs. Handed him formal letter of mandate for DPR for rejuvenation of Patiala’s Chhoti Nadi & Badi Nadi. pic.twitter.com/H47dDL1lyP
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 4, 2018
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कंपनी से विस्तृत परियोजना रपट पेश करने को कहा। कंपनी ने पटियाला में नदियों को पुनर्जीवित करने का प्रस्ताव पेश किया है।
यह भी पढ़ें- राजग सरकार की नीतियों से कृषि उत्पादन में सुधार हुआ: अरुण जेटली
यह भी पढ़ें- Tata Motors करेगी बिक्री नेटवर्क का कायाकल्प, वर्चुअल शोरुम भी होंगे
सिंह ने इस संबंध में कंपनी को आधिकारिक पत्र प्रदान किया है। प्रस्तावित परियोजना की अनुमानित लागत 550 करोड़ रुपये है। इसमें 10 वर्ष का रखरखाव शामिल है।
अन्य न्यूज़