Stock Market Updates: गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
सेंसेक्स 116.92 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 65,729.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 25.95 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 19550.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी दिख रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरूआत लाल निशान में हुई है। सेंसेक्स 116.92 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 65,729.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 25.95 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 19550.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में निफ्टी पर मीडिया, फार्मा और मेटल इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं. हालांकि निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और ऑटो समेत ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं। DRREDDY, COALINDIA, SBILIFE, M&M, UPL के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं HEROMOTOCO, HCLTECH, DIVISLAB, TCS, MARUTI के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 9 August 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
Adani Ports
अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में 80 फीसदी से अधिक बढ़कर 2,119.38 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है. बीते वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,177.46 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) की कुल आय जून, 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 6,631.23 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,526.19 करोड़ रुपये थी।
Coal India
कोल इंडिया (सीआईएल) का मुनाफा जून तिमाही में 10 फीसदी घटकर 7,941.40 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से खर्च बढ़ने से कंपनी का मुनाफा कम रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने 8,834.22 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 4 फीसदी बढ़कर 37,521.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 36,086.65 करोड़ रुपये थी।
TCS
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सरकार के सार्वजनिक खरीद मंच ‘गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस’ (जीईएम) का नया संस्करण तैयार करने ठेका मिला है. जीईएम मंच सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, केंद्र और राज्य सरकार के निकायों के लिए एक ऑनलाइन बाजार है, जहां पारदर्शी और कुशल तरीके से आम उपयोग की वस्तुओं और सेवाओं को खरीदा जा सकता है।
Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी इंडिया (एमआईएस), सुजुकी मोटर गुजरात में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) को तरजीही आधार पर शेयर जारी करेगी. एमआईएस ने कहा कि उसके बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है. इस लेनदेन से एमआईएस में उसकी मूल कंपनी एसएमसी की हिस्सेदारी मौजूदा के 56.4 फीसदी से बढ़कर 58.28 फीसदी होने की उम्मीद है।
Tata Power
टाटा पावर महाराष्ट्र में ‘पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज’ से जुड़ी दो परियोजनाओं में 13,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी. कंपनी ने कहा कि दोनों परियोजनाओं की कुल क्षमता 2,800 मेगावाट होगी. जलविद्युत से जुड़ी पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज परियोजनाएं (पीएसपी) अतिरिक्त बिजली की उपलब्धता के समय पानी को निचले जलाशय से उच्च जलाशय में ‘पंप’ करती हैं. उसी पानी का उपयोग अधिक मांग के दौरान बिजली पैदा करने के लिये निचले स्तर पर स्थित टर्बाइन चलाने के लिये जाता है।
अन्य न्यूज़