Stock Market Updates: बाजार में बिकवाली जारी, गिरावट के साथ खुला मार्केट आज के Top 5 Shares

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

बाजार की शुरूआत में सेंसेक्स 259.51 अंक यानी 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 66,523.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 65.70 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 19,460.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

ग्‍लोबल मार्केट से मिल रहे मिक्स कमजोर सकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। आज के करोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर दिख रहे हैं। बाजार की शुरूआत में सेंसेक्स 259.51 अंक यानी 0.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 66,523.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 65.70 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 19,460.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में ज्‍यादातर प्रमुख सेक्‍टर में कमजोरी नजर आ रही है. निफ्टी पर ऑटो, फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्‍स हरे निशान में हैं तो बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और मेटल समेत अन्‍य इंडेक्‍स लाल निशान में दिख रहे हैं। SUNPHARMA, NTPC, BAJAJ-AUTO, DIVISLAB, DRREDDY के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं TITAN, UPL, HINDALCO, HDFCLIFE, BAJAJFINSV के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 3 August 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Tata Power

टाटा पावर की अनुषंगी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने अपनी सौर परियोजनाओं से 350 मेगावाट बिजली महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) को आपूर्ति करने के लिये 2 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र में स्थिति 200 मेगावाट और 150 मेगावाट की परियोजनाएं राज्य के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

IndiGo

IndiGo ने बुधवार को हाई लोड फैक्टर, कम ईंधन लागत और बेहतर विदेशी मुद्रा दरों के कारण Q1FY24 के लिए अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3,090.6 करोड़ रुपये दर्ज किया। जून तिमाही में लोड फैक्टर में 9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ IndiGo का कुल राजस्व साल-दर-साल (YoY) 32 फीसदी बढ़ गया।

Titan

ज्‍वैलरी और घड़ी बनाने वाली कंपनी टाइटन का मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा 4 फीसदी घटकर 756 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 790 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. टाइटन कंपनी की कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 11,070 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 9,131 करोड़ रुपये थी. सालाना आधार पर 19 फीसदी की ग्रोथ के साथ ज्‍वैलरी बिजनेस सबसे आगे बना रहा।

Vedanta

अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली प्रमोटर इकाई Twin Star Holdings, मूल कंपनी Vedanta Resources का कर्ज चुकाने के लिए $500 मिलियन तक जुटाने के लिए Vedanta Ltd में 4.3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। इसके शेयर गुरुवार सुबह बेचे जाएंगे, और लेन-देन की शर्तों के अनुसार, Vedanta Ltd के बुधवार के बंद भाव 272 रुपये पर 5 फीसदी की छूट की पेशकश की गई है।

इसे भी पढ़ें: Ambuja Cement ने 5,000 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण् किया

HPCL

Hindustan Petroleum Corporation ने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के दौरान 6,765 करोड़ रुपये के मजबूत नेट प्रॉफिट के साथ वापसी की है।क्रमिक आधार पर, नेट प्रॉफिट 87 फीसदी बढ़ गया। जबकि, उत्पादों की बिक्री से आय Q4FY23 की तुलना में 2 फीसदी कम होकर 1.18 ट्रिलियन रुपये पर आ गई। इसका कारण नवीनतम तिमाही में कम ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन्स रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़