Stock Market Updates: खरीदारी के साथ खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सेंसेक्‍स करीब 290 अंक बढ़त दिखा रहा है। शुरुआती कारोबार में Sensex 295.59 अंक चढ़कर 57,949.45 अंक पर आया, निफ्टी 76.05 अंक की बढ़त के साथ 17,061.75 अंक पर कारोबार कर रहा था। HINDALCO, INDUSINDBK, UPL, COALINDIA, DRREDDY के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है

मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत दिख रहे हैं। सेंसेक्‍स करीब 290 अंक बढ़त दिखा रहा है। शुरुआती कारोबार में Sensex 295.59 अंक चढ़कर 57,949.45 अंक पर आया, निफ्टी 76.05 अंक की बढ़त के साथ 17,061.75 अंक पर कारोबार कर रहा था। HINDALCO, INDUSINDBK, UPL, COALINDIA, DRREDDY के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं ADANIPORTS, ADANIENT, BPCL, ONGC, BHARTIARTL निफ्टी पर ज्‍यादातर सेक्‍टर के इंडेक्‍स हरे निशान में हैं।

सिलिकॉन वैली बैंक की डील के चलते यूएस में बैंकिंग शेयरों में तेजी रही, जिससे बाजारों को सपोर्ट मिला। आज के कारोबार में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है। बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी और मेटल इंडेक्‍स निफ्टी पर हरे निशान में हैं. जबकि फार्मा शेयरों में बिकवाली है. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 28 मार्च 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

NDTV

अडानी ग्रुप की कंपनी एनडीटीवी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्व चेयरमैन उपेंद्र कुमार सिन्हा और वेल्सपन इंडिया की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक दीपाली गोयनका को अपने बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने सिन्हा और गोयनका की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. दोनों को 27 मार्च, 2023 से गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति दो साल 26 मार्च, 2025 तक के लिए है।

IndusInd Bank

निजी क्षेत्र के बैंक ने अपनी सहायक कंपनी भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन के सीओओ और प्रमुख सदस्य सेवाओं के रूप में विकास मट्टू की नियुक्ति की घोषणा की ह.। विकास बैंकिंग और वित्तीय स्पेक्ट्रम में 27 साल के अनुभव के साथ एक अनुभवी बैंकर हैं और इससे पहले वह आरबीएल बैंक में माइक्रोफाइनेंस व्यवसाय के एमडी और सीईओ थे।

Paytm

एनपीसीआई ने 24 मार्च को वॉलेट इंटरऑपरेबिलिटी दिशानिर्देशों की घोषणा की है। अब, पेटीएम पेमेंट्स बैंक 1.1 फीसदी इंटरचेंज रेवेन्‍यू अर्जित करेगा, जब पेटीएम वॉलेट ग्राहक अन्य भुगतान एग्रीगेटर्स या बैंकों द्वारा अधिग्रहित व्यापारियों पर भुगतान करेंगे। पेटीएम पेमेंट्स बैंक यूपीआई का उपयोग करके 2,000 रुपये से अधिक जोड़ने के लिए 15 बीपीएस शुल्क का भुगतान करेगा, और बदले में 15 बीपीएस अर्जित करेगा जब कोई अन्य वॉलेट यूपीआई का उपयोग करके 2,000 रुपये से अधिक जोड़ने के लिए बैंक का उपयोग करेगा।

TVS Motor Company

टीवीएस मोटर कंपनी ने अफ्रीकी देश घाना में 7 नए उत्पाद उतारने की जानकारी दी है। कंपनी ने वहां अपाचे 180 और नियो एनएक्स समेत कई नए मॉडल उतारे हैं। टीवीएस मोटर कंपनी में उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय व्यापार) राहुल नायक ने एक बयान में कहा कि अफ्रीका के बाजार की मांगों को ध्यान में रखते हुए हमारे इन उत्पादों को विशेष तौर पर तैयार किया गया है, ये उत्पाद अच्छी गुणवत्ता वाले और भरोसेमंद हैं। इनमें बेबेक, मोटरसाइकिल और तिपहिया वाहन शामिल हैं। टीवीएस मोटर दुनिया की टॉप 5 दो पहिया वाहन कंपनियों में शामिल हैं और इसकी 80 से अधिक देशों में मौजूदगी है।

इसे भी पढ़ें: खाद्य oil-oilseed कीमतों में मिला-जुला रुख

Sun Pharma

दवा कंपनी सन फार्मा ने कहा है कि इस महीने की शुरुआत में उसकी आईटी प्रणाली पर हुए हमले का असर उसके कुछ कारोबार के राजस्व पर पड़े। इसके व्यापक असर को रोकने के कदमों के तहत कंपनी ने अपने नेटवर्क को अलग कर दिया है और जानकारियों को फिर से प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सन फार्मा ने कहा कि इन कदमों के चलते कंपनी का व्यावसायिक परिचालन प्रभावित हुआ है. कुछ कारोबार के राजस्व में कमी आ सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़