Stock Market Updates: बढ़त के साथ खुला बाजार, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

Stock Market Updates
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

सेंसेक्स 210.22 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 65,490.67 पर और निफ्टी 64.40 अंक या 0.33 फीसदी बढ़कर 19,396.20 पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में सेक्‍टर वाइज मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है.

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी नजर आ रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्‍स 200 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ है। सेंसेक्स 210.22 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 65,490.67 पर और निफ्टी 64.40 अंक या 0.33 फीसदी बढ़कर 19,396.20 पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में सेक्‍टर वाइज मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो और मेटल इंडेक्‍स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. वहीं एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्‍स लाल निशान में हैं।

RELIANCE, BAJAJ-AUTO, HDFCLIFE, JSWSTEEL, TATASTEEL के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं HCLTECH, TITAN, DIVISLAB, BAJFINANCE, POWERGRID के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 10 July 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।

Adani Enterprises

अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज ने रेलवे टिकट बुकिंग से जुड़ी कंपनी स्टार्ट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (एसईपीएल) की लगभग 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. एसईपीएल रेलवे टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करने वाले मंच ट्रेनमैन की संचालक कंपनी है. एसईपीएल ने वित्त वर्ष 2022-23 में 4.51 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. अडानी एंटरप्राइजेज ने पिछले महीने एसईपीएल की समूची हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता करने की घोषणा की थी।

Titan Company

टाटा समूह की कंपनी टाइटन चालू वित्त वर्ष के दौरान अपने आभूषण ब्रांड तनिष्क के 18 नए अंतरराष्ट्रीय स्टोर खोलने की तैयारी कर रही है. इनमें से ज्यादातर स्टोर खाड़ी क्षेत्र में खोले जाएंगे. इससे कंपनी के अंतरराष्ट्रीय स्टोर की संख्या 25 पर पहुंच जाएगी. टाइटन कंपनी लि. की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ नए क्षेत्रों में स्टोर खोलने की परिचालन जटिलताओं के बावजूद कंपनी ने खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) और अमेरिकी बाजार में तनिष्क ब्रांड के आभूषणों की उपभोक्ता मांग के मद्देनजर ‘आक्रामक तरीके’ से विस्तार की रणनीति बनाई है।

Tata Motors

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की खुदरा बिक्री 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 29 फीसदी बढ़कर 1,01,994 इकाई रही. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह बढ़ोतरी चिप और अन्य सप्‍लाई संबंधी बाधाओं में निरंतर सुधार को दर्शाती है. चेरी जगुआर लैंड रोवर चाइना संयुक्त उद्यम (जेवी) को छोड़कर, थोक बिक्री पहली तिमाही में 93,253 इकाई रही थी।

Maruti Suzuki

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) को घरेलू यात्री वाहन उद्योग की तुलना में अपनी बिक्री की रफ्तार अधिक रहने की उम्मीद है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मारुति के मॉडल विशेष रूप से एसयूवी श्रृंखला की मजबूत मांग से बिक्री की रफ्तार कायम रहेगी. कंपनी का अनुमान है कि कुल मिलाकर चालू वित्त वर्ष में यात्री वाहन बाजार की ग्रोथ 5 से 7 फीसदी रहेगी।

SBI

सरकारी बैंक इस हफ्ते टियर-1 बॉन्ड से 10,000 करोड़ रुपये तक जुटा सकता है। हालांकि, यह बाजार में मांग के आधार पर बॉन्ड जारी करने का निर्णय लेगा, जोकि पिछले दो हफ्ते में सख्त हुई है।।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़