Stock Market Updates: बजट से पहले बाजार में तेजी, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
केंद्रीय बजट पेश किए जाने कि खबरों का उत्साह के कारण घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। BSE Sensex पर 130.51 अंक यानी 0.22 फीसदी के उछाल के साथ 59,630.92 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 31.35 अंक यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 17,680.30 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी।
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में देखने को मिला। केंद्रीय बजट पेश किए जाने कि खबरों का उत्साह के कारण घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। BSE Sensex पर 130.51 अंक यानी 0.22 फीसदी के उछाल के साथ 59,630.92 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 31.35 अंक यानी 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 17,680.30 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर BPCL, UPL, POWERGRID, JSWSTEEL, ONGC का रंग हरा है यानी इन शेयरों में पॉजिटिव प्रतिक्रिया देखने को मिल रहा है।
वहीं TECHM, BRITANNIA, APOLLOHOSP, HCLTECH, BAJFINANCE जैसे बड़े शेयर लाल रंग में नजर आ रहे है, यानी गिरावट के संकेत दे रहे हैं। बाजार को बैंकिंग और मेटल शेयरों से बूस्ट मिला है. हालांकि आज अडानी ग्रुप शेयरों में बिकवाली जारी है। वहीं बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर के हैवीवेट शेयरों ने भी बाजार को कमजोर किया है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 30 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
Adani Group
स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने सोमवार को अदाणी समूह की तीन कंपनियों- अदाणी टोटल गैस,अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी ग्रीन एनर्जी के लिए सर्किट सीमा को संशोधित कर 20 प्रतिशत से 10 प्रतिशत कर दिया। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में इन शेयरों में भारी बिकवाली शुरू होने के बाद यह कदम उठाया गया है।
Coal India
आज यानी 31 जनवरी को Coal India अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही है. इसके अलावा आज Power Grid Corporation, Sun Pharma, UPL, ACC, Blue Star, Godrej Consumer Products, Indian Hotels, IOC, Jindal Steel & Power, KEC International, KPIT Tech, Max Financial, MOIL, RailTel, Star Health और TTK Prestige के भी नतीजे आने हैं।
Adani Enterprises
इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी Adani Enterprises के एफपीओ में 400 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी. इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी, डाइवर्सिफाइड अबू धाबी स्थित ग्रुप, अपनी सहायक कंपनी ग्रीन ट्रांसमिशन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग आरएससी लिमिटेड के माध्यम से Adani Enterprises के एफपीओ में यह निवेश करेगी। इश्यू के दूसरे दिन इसे कुल 3 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है।
Larsen & Toubro
Larsen & Toubro का मुनाफा दिसंर तिमाही में सालाना आधार पर 24% बढ़कर 2,553 करोड़ रहा है. रेवेन्यू 17 फीसदी बढ़कर 46,390 करोड़ रहा। इस तिमाही कंपनी के ऑर्डरबुक में 21 फीसदी ग्रोथ रही और 3 महीने में 60,710 करोड़ के ऑर्डर मिले. कुल ऑर्डरबुक 3.86 लाख करोड़ हो गया।
इसे भी पढ़ें: Gadkari ने कहा कि 15 साल से पुराने नौ लाख सरकारी वाहनों को कबाड़ में बदला जाएगा
LIC
LIC का कहना है कि अडानी ग्रुप की कंपनियों का बाजार मूल्य 30,127 करोड़ रुपये के खरीद मूल्य के मुकाबले 56,142 करोड़ रुपये है। इक्विटी और डेट के तहत LIC की कुल हिस्सेदारी 35,917.31 करोड़ रुपये है, जो दिसंबर वित्त वर्ष 2023 तक अडानी ग्रुप की कंपनियों के तहत है। अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के तहत इक्विटी का कुल खरीद मूल्य 30,127 करोड़ रुपये है और 27 जनवरी को बाजार बंद होने तक इसका बाजार मूल्य 56,142 करोड़ रुपये था।
अन्य न्यूज़