Stock Market में हाहाकार!!! नतीजों के बाद लगा बड़ा झटका, सेंसेक्स लगभग 3500 अंक से ज्यादा टूटा

share market
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 4 2024 12:08PM

सेंसेक्स में सोमवार को अच्छा उछाल देखने को मिला था। इसके उलट मंगलवार को सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबार में निफ्टी बैंक 1500 से अधिक अंक टूट गया है। हालांकि कुछ समय के लिए रिकवरी भी देखने को मिली थी। मगर ये अधिक समय तक जारी नहीं रहा।

शेयर बाजार के लिए चार जून का दिन काफी अधिक महत्वपूर्ण है। चार जून को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नतीजे आने लगे है। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से जारी है। एनडीए गठबंधन ने शुरुआती रुझान में ही बढ़त हासिल की है। इसी बीच एनडीए और INDIA के बीच कांटे की टक्कर भी देखने को मिल रही है। दोनों ही अलायंस की सीटों का आंकडा लगातार बदलता जा रहा है।

सुबह 9.30 बजे बीएसई सेंसेक्स 2363.83 अंक या 3.09 फीसदी की गिरावट आई थी। सेंसेक्स इसके साथ ही 74,104.95 पर पहुंच गया था। सेंसेक्स में सोमवार को अच्छा उछाल देखने को मिला था। इसके उलट मंगलवार को सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबार में निफ्टी बैंक 1500 से अधिक अंक टूट गया है। हालांकि कुछ समय के लिए रिकवरी भी देखने को मिली थी। मगर ये अधिक समय तक जारी नहीं रहा।

 सेंसेक्स 1100 अंक टूट गया

शेयर बाजार खुलने के पांच मिनट के बाद ही सेंसेक्स 1100 अंक नीचे गिर गया। इसके साथ ही सेंसेक्स 1147.89 अंक या 1.50 फीसदी गिरकर 75,320.89 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी भी सुबह 9 बजकर 19 बजे 399.15 अंक नीचे गिर गया। निफ्टी इसके साथ ही 22864 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि चुनाव के नतीजों के दिन बीएसई सेंसेक्स 183 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के बाद 76,285 स्तर पर खुला था। एनएसई का निफ्टी 84.40 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के बाद 23,179 पर खुला।

 

ऐसे रही थी प्री ओपनिंग बाजार की चाल

शेयर बाजार की प्री ओपनिंग में बीएसई के में सेंसेक्स 672 अंक का इजाफा हुआ है। सेंसेक्स साथ 77122 के लेवल पर कारोबार करने लगा है। एनएसई निफ्टी इस दौरान 450.10 अंक या 1.94 फीसदी पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान निफ्टी 23714 के लेवल कारोबार कर रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़