दिसंबर में तैयार इस्पात का निर्यात 29 फीसदी बढ़ा, आयात 26 प्रतिशत घटा

Steel exports up 29 percent in December, imports down 26 percent

देश का तैयार इस्पात का कुल निर्यात दिसंबर में 28.9 प्रतिशत बढ़कर 9.64 लाख टन पर पहुंच गया। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

नयी दिल्ली। देश का तैयार इस्पात का कुल निर्यात दिसंबर में 28.9 प्रतिशत बढ़कर 9.64 लाख टन पर पहुंच गया। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पिछले साल के समान महीने में यह 7.48 लाख टन रहा था। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर की अवधि में तैयार इस्पात का निर्यात 52.9 प्रतिशत बढ़कर 76.06 लाख टन पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 49.75 लाख टन रहा था। संयुक्त संयंत्र समिति :जेपीसी: की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

निर्यात की तुलना में दिसंबर में तैयार इस्पात का आयात 26 प्रतिशत घटकर 5.61 लाख टन पर आ गया, जो इससे पिछले साल समान महीने में 7.62 लाख टन रहा था। अप्रैल-दिसंबर की अवधि में तैयार इस्पात का आयात 10.9 प्रतिशत बढ़कर 60.96 लाख टन रहा, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 54.95 लाख टन रहा था। दिसंबर में भारत की तैयार इस्पात की खपत 6.2 प्रतिशत बढ़कर 76.21 लाख टन रही जो इससे एक साल पहले समान अवधि में 71.75 लाख टन थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़