Startup Mahakumbh 2025: स्टार्टअप महाकुंभ की हुई शुरुआत, 50 करोड़ ग्रांट के लिए ऐसे कर सकेंगे रजिस्टर

startup mahakumbh
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

इस स्टार्टअप महाकुंभ के जरिए नए विचारों को प्रस्तुत करने, पूंजी निवेश, वैश्विक स्तर पर जाने और उद्योग जगत के शीर्ष प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ नेटवर्क बनाने का मौका मिलेगा। तीन दिनों के इस आयोजन के दौरान स्टार्टअप महारथी चैलेंज नाम की प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें एआई, फिनटेक, हेल्थटेक, एग्रीटेक और डीपटेक जैसे क्षेत्रों में भारत के शुरुआती से लेकर विकास-चरण वाले शीर्ष स्टार्टअप शामिल होंगे।

स्टार्टअप महाकुंभ 2025 की शुरुआत तीन अप्रैल 2025 से हो गई है। इस स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन पांच अप्रैल तक किया जाना है। नई दिल्ली में आयोजित हो रहे स्टार्टअप महाकुंभ में 50 से अधिक देशों के 3,000 से अधिक स्टार्टअप और 1,000 निवेशक हिस्सा लेंगे। ये बेहद खास होने वाला है क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में स्टार्टअप और निवेशक एक छत के नीचे होंगे। इस स्टार्टअप महाकुंभ के कुछ मुख्य आकर्षणों में स्टार्टअप महारथी चैलेंज, थीम-आधारित मंडप, मास्टरक्लास, निवेशक गोलमेज सम्मेलन और नेटवर्किंग अवसर शामिल हैं।

इस स्टार्टअप महाकुंभ के जरिए नए विचारों को प्रस्तुत करने, पूंजी निवेश, वैश्विक स्तर पर जाने और उद्योग जगत के शीर्ष प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ नेटवर्क बनाने का मौका मिलेगा। तीन दिनों के इस आयोजन के दौरान स्टार्टअप महारथी चैलेंज नाम की प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें एआई, फिनटेक, हेल्थटेक, एग्रीटेक और डीपटेक जैसे क्षेत्रों में भारत के शुरुआती से लेकर विकास-चरण वाले शीर्ष स्टार्टअप शामिल होंगे। इस महाकुंभ में विजेताओं को डीपीआईआईटी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि मिलेगी। वहीं उद्योग जगत के दिग्गजों से मार्गदर्शन भी हासिल होगा। विजेताओं को 30 करोड़ रुपये की निधि भी दी जा सकती है, जिसमें टॉप स्टार्टअप के लिए 5 लाख रुपये तक का अनुदान भी शामिल है।

इस आयोजन में उपरोक्त विशिष्ट क्षेत्रों के लिए थीम-आधारित मंडप भी बनाए जाएंगे, जो निवेशकों, नीति निर्माताओं और संभावित साझेदारों के समक्ष विचार प्रस्तुत करने के लिए एक मंच बनेंगे। 

स्टार्टअप महाकुंभ में अतिथि वक्ताओं के साथ मास्टरक्लास और पैनल चर्चाएं भी होंगी, जिनमें अनुभवी उद्यमी, निवेशक और नीति निर्माता शामिल होंगे, साथ ही उद्यमियों, एन्जल निवेशकों और उद्यम पूंजीपतियों के साथ बंद कमरे में बैठकें भी होंगी। शीर्ष कॉलेजों के युवा उद्यमियों के लिए फ्यूचरप्रिन्योर्स कार्यक्रम भी होगा, जिसमें एआई-आधारित समाधान प्रस्तुत करने और ₹1 करोड़ के पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करने के अवसर होंगे।

स्टार्टअप महाकुंभ 2025 के लिए पंजीकरण ऐसे करें

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, 'अभी पंजीकरण करें' पर क्लिक करें, अपनी श्रेणी (स्टार्टअप, निवेशक, बिजनेस विजिटर, आदि) चुनें, आवेदन पत्र भरें, अपनी प्रविष्टि को प्रमाणित करने के लिए आवश्यक भुगतान करें और पुष्टिकरण ईमेल प्राप्त करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़