साफ्टवेयर परीक्षण पूरा, जीएसटी कार्यान्वयन को तैयार: GSTN

Software testing complete, ready for smooth GST rollout: GSTN
[email protected] । Jun 28 2017 10:36AM

जीएसटी प्रणाली के लिए प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने वाली कंपनी जीएसटी-नेटवर्क ने कहा है कि उसने सुचारू कार्यान्वयन के लिए जरूरी सभी साफ्टवेयर परीक्षण व प्रयोग पूरे कर लिए हैं।

वस्तु व सेवा कर जीएसटी प्रणाली के लिए प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने वाली कंपनी जीएसटी-नेटवर्क (जीएसटीएन) ने कहा है कि उसने जीएसटी के सुचारू कार्यान्वयन के लिए जरूरी सभी साफ्टवेयर परीक्षण व प्रयोग पूरे कर लिए हैं। सरकार जीएसटी का कार्यान्वयन एक जुलाई से करने जा रही है।

जीएसटीएन के चेयरमैन नवीन कुमार ने कहा कि 66 लाख से अधिक करदाताओं ने जीएसटीएन पोर्टल पर नामांकन करवाया है। उन्होंने कहा, 'जीएसटी आईटी प्रणाली ने सभी जरूरी परीक्षण कर लिए हैं और इसे 25 जून से नये नामांकन व पंजीकरण के लिए खोला गया है।' उन्होंने कहा, हम सभी को आश्वस्त करना चाहेंगे कि प्रणाली सुचारू काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जीएसटीएन पोर्टल ने 25 जून से नये करदाताओं से पंजीकरण स्वीकारना भी शुरू कर दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़