नागपुर में 16 अगस्त से लघु उद्योग भारती सम्मेलन का आयोजन
अखिल भारतीय लघु उद्योग भारती के महासचिव गोविंद लेले ने कहा, “रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान तय संगोष्ठियों में हिस्सा लेंगे।
नागपुर। लघु उद्योग भारती इस साल अपनी रजत जयंती मनाने के लिए 16 से 18 अगस्त के दौरान महाराष्ट्र के ममें अपने राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा। एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जबकि केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद नितिन गडकरी 16 अगस्त को विशिष्ट अतिथि होंगे। लघु उद्योग भारती, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग का अखिल भारतीय संगठन है जो आरएसएस की विचारधारा से प्रेरित है।
इसे भी पढ़ें: छह साल बाद पहली बार ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में आई गिरावट
अखिल भारतीय लघु उद्योग भारती के महासचिव गोविंद लेले ने कहा, “रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान तय संगोष्ठियों में हिस्सा लेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भी शामिल होने की उम्मीद है लेकिन उनके कार्यक्रम की अभी पुष्टि नहीं हुई है।’’
इसे भी पढ़ें: आस्ट्रेलियाई, कनाडाई कोष एनआईआईएफ के जरिये करेंगे 2 अरब डालर तक निवेश
अन्य न्यूज़