स्कोडा ने साफ्टवेयर अद्यतन करने के लिए 663 कारें वापस मंगवाईं

Skoda recalls 663 units of Laura for software update

स्कोडा आटो इंडिया अपने लौरा माडल की 663 कारों को ग्राहकों से वापस मंगा रही है ताकि उनकी ब्रेकिंग सुरक्षा प्रणाली की साफ्टवेयर नियंत्रण इकाई को अद्यतन किया जा सके।

नयी दिल्ली। स्कोडा आटो इंडिया अपने लौरा माडल की 663 कारों को ग्राहकों से वापस मंगा रही है ताकि उनकी ब्रेकिंग सुरक्षा प्रणाली की साफ्टवेयर नियंत्रण इकाई को अद्यतन किया जा सके।

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक संदेश में कहा है कि इस पहल के तहत 2009 और 2010 के बीच बनी 663 इकाइयों को वापस मंगाया जाएगा। इसके अनुसार उसके डीलर सम्बद्ध ग्राहकों से संपर्क करेंगे और यह बदलाव नि:शुल्क किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़