पिछले पांच साल में भारत में किये गये कई महत्वपूर्ण सुधार- आईएमएफ
उन्होंने कहा, ‘‘कई महत्वपूर्ण सुधार किये गये हैं और हमें लगता है कि भारत को तेज वृद्धि बनाये रखने के लिये उपलब्ध जनसांख्यिकीय लाभांश के अवसरों को भुनाने समेत कुछ अन्य सुधार करने होंगे।’’
वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने कहा कि भारत में पिछले पांच साल के दौरान कई महत्वपूर्ण सुधार किये गये हैं। हालांकि उसने कहा कि अभी और सुधार किये जाने की जरूरत है। आईएमएफ के निदेशक (संचार) गैरी राइस ने यहां बृहस्पतिवार को एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘भारत पिछले पांच साल के दौरान करीब सात प्रतिशत की सालाना औसत आर्थिक वृद्धि दर के साथ सबसे तेजी से वृद्धि करती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से एक रहा है।’’
इसे भी पढ़ें: राहत पैकेज के लिये दुबई में आईएमएफ प्रमुख से मिलेंगे इमरान खान
International Monetary Fund (#IMF) says #India has been one of the fastest growing large economies in the world; asserts that the country has carried out several key reforms in the last five years and more reforms are needed going forward to sustain the high growth. pic.twitter.com/C2PJJnkhtW
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 22, 2019
उन्होंने कहा, ‘‘कई महत्वपूर्ण सुधार किये गये हैं और हमें लगता है कि भारत को तेज वृद्धि बनाये रखने के लिये उपलब्ध जनसांख्यिकीय लाभांश के अवसरों को भुनाने समेत कुछ अन्य सुधार करने होंगे।’’ राइस ने कहा कि अगले महीने विश्वबैंक के साथ आईएमएएफ की होने वाली बैठक से पहले वैश्विक आर्थिक परिदृश्य सर्वेक्षण जारी होगा।
इसे भी पढ़ें: अभी वैश्विक आर्थिक मंदी का नहीं है कोई खतरा: दावोस प्रतिनिधि
उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में सर्वेक्षण में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। यह भारतीय अमेरिकी अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ के नेतृत्व में पहला सर्वेक्षण होगा। गोपीनाथ को पिछले साल आईएमएफ ने मुख्य अर्थशास्त्री बनाया था।
अन्य न्यूज़