सोमवार की रिकॉर्ड गिरावट के बाद जानिए क्या रहा बाजार का हाल

sensex-up-300-points-in-early-trade-ril-rises-five-percent
[email protected] । Mar 11 2020 11:33AM

शुरुआती कारोबार में शेयरों बाजार में तेजी के साथ 300 अकों की बढ़त दिखाई दी। इन तेजी के साथ ही सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक और पावर ग्रिड शामिल थे।दूसरी ओर आईटीसी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंसोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट देखने को मिली है।

मुंबई। शेयर बाजार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सूचकांक सें बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी देखी गई और इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: चौतरफा दबावों से शेयर बाजार चित, सेंसेक्स में 1500 अंकों से अधिक की गिरावट

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 308 अंक चढ़ने के बाद बढ़त की रफ्तार कायम नहीं रख सका और खबर लिखे जाने तक 72.14 अंकों या 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,707.09 पर था। एनएसई का निफ्टी सूचकांक 22.20 अंक या 0.21 प्रतिशत चढ़कर 10,473.65 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक और पावर ग्रिड शामिल थे।दूसरी ओर आईटीसी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंसोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट में गिरावट देखने को मिली।

इसे भी पढ़ें: पहले Coronavirus और अब Yes Bank ने की शेयर बाजार की हालत खास्ता, सेंसेक्स 894 अंक डूबा

पिछले कारोबारी सत्र सोमवार को बीएसई सेंसेक्स में 1,941 अंकों की गिरावट आई थी और एनएसई निफ्टी 538 अंक टूट गया था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सकल आधार पर 6,595.56 करोड़ रुपये की बिक्री की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने4,974.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बाजार मंगलवार को होली के अवसर पर बंद था।

इसे भी देखें- Coronavirus से दुनियाभर के शेयर बाजारों में कोहराम, निवेशकों के लाखों-करोड़ों डूबे

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़