हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, 266 अंक की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स

sensex
Google common license

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 266 अंक मजबूत हुए।तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 266.59 अंक की बढ़त के साथ 53,293.56 अंक पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 70.6 अंक की तेजी के साथ 15,869.70 अंक पर खुला।

मुंबई। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरूआती कारोबार में 266 अंक की तेजी के साथ खुला। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी और आईसीआईसीआई बैंक शेयरों में तेजी के साथ बाजार लाभ में रहा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 266.59 अंक की बढ़त के साथ 53,293.56 अंक पर खुला।

इसे भी पढ़ें: GST परिषद की बैठक शुरू, राज्यों को क्षतिपूर्ति और कर दरों में बदलाव पर होगी चर्चा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 70.6 अंक की तेजी के साथ 15,869.70 अंक पर खुला। सेंसेक्स शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, रिलांयस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी इंडिया, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईटीसी शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़