शेयर बाजार खुलते ही 300 अंक ऊपर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी में भी आई तेजी

sensex

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे ज्यादा करीब तीन फीसदी की बढ़त में रहे। इसके बाद बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, एचडीएफसी, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाइटन, बजाज फिनसर्व और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल रहे।

मुंबई। वैश्विक बाजारों की तेजी और विदेशी निवेशकों की जारी लिवाली के बीच कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयरों की मजबूती से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 329.15 अंक यानी 0.65 प्रतिशत बढ़कर 51,354.63 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 95.75 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,194.15 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे ज्यादा करीब तीन फीसदी की बढ़त में रहे। इसके बाद बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, एचडीएफसी, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाइटन, बजाज फिनसर्व और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें: Twitter, PUBG जैसे इंटरनेशनल ऐप्स को टक्कर दे रहे यह देसी ऐप्स, यहां देखिए लिस्ट

दूसरी ओर, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, आईटीसी और नेस्ले इंडिया के शेयर गिरावट में रहे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 584.41 अंक यानी 1.16 प्रतिशत बढ़कर 51,025.48 अंक पर और निफ्टी 142.20 अंक यानी 0.95 प्रतिशत बढ़कर 15,098.40 अंक पर बंद हुआ था। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने हुए हैं। उन्होंने मंगलवार को 2,801.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक कच्चा तेल बेंचमार्क 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.98 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। एशियाई बाजारों में दोपहर के कारोबार में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की बढ़त में थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़