लाल निशान पर खुला आज का शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लुढ़के
सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 100.60 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 39,473.97 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई का निफ्टी भी इस दौरान 23.45 अंक यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 11,638.95 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस सर्वाधिक करीब पांच प्रतिशत की गिरावट में चल रही थी।
मुंबई। वित्तीय शेयरों में गिरावट तथा वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेत के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक गिर गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 100.60 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 39,473.97 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई का निफ्टी भी इस दौरान 23.45 अंक यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 11,638.95 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस सर्वाधिक करीब पांच प्रतिशत की गिरावट में चल रही थी।
इसे भी पढ़ें: डीएचएफएल मामला की ऑडिटर रिपोर्ट में लेन-देन में 2,150 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा
इसके अलावा बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी गिरावट में चल रहे थे। हालांकि ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अल्ट्राटेक के शेयर बढ़त में चल रहे थे। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 600.87 अंक यानी 1.54 प्रतिशत बढ़कर 39,574.57 अंक और निफ्टी 159.05 अंक यानी 1.38 प्रतिशत बढ़कर 11,662.40 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़े बताते हैं कि विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को बाजार में 1,101.76 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
अन्य न्यूज़