बजट के आने से पहले बाजार में छाई बाहार, सेंसेक्स 700 अंक से अधिक चढ़ा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 28 2022 11:23AM
सेंसेक्स में मारुति को छोड़कर बाकी कंपनियों के शेयर मध्यम से अच्छे लाभ में रहे। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को सकल आधार पर 6,266.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
मुंबई। चौतरफा लिवाली का रूख रहने से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 700 अंक से अधिक चढ़ गया और फिर से58,000 के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 723.55 अंक या 1.26 प्रतिशत बढ़कर 58,000.49 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसईनिफ्टी 217.45 अंक या 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 17,327.60 पर आ गया।
इसे भी पढ़ें: एलआईसी 31 मार्च तक शेयर बाजार में होगी सूचीबद्ध: दीपम सचिव
सेंसेक्स में मारुति को छोड़कर बाकी कंपनियों के शेयर मध्यम से अच्छे लाभ में रहे। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को सकल आधार पर 6,266.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.74 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़