सेबी का एलएंडटी के 9,000 करोड़ रुपये शेयर पुनर्खरीद प्रस्ताव को मंजूरी देने से इंकार
कंपनी ने कहा सेबी ने उससे शेयर पुनखर्रीद पर आगे बढ़ने से मना किया है। सेबी का कहना है कि शेयरों की पुनर्खरीद के बाद कंपनी पर बकाया कुल गारंटी और बगैर गारंटीवाला कर्ज उसकी चुक्ता पूंजी और मुक्त आरिक्षित कोष के दोगुना से अधिक हो जाएगा।
नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इंजीनियर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के 9,000 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद प्रस्ताव को मंजूरी देने से मना कर दिया है। एलएंडटी ने शनिवार को इस संबंध में शेयर बाजार को सूचना दी।
इसे भी पढ़ें- साउथ इंडियन बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत घटकर 84 करोड़ रुपये रहा
कंपनी ने कहा सेबी ने उससे शेयर पुनखर्रीद पर आगे बढ़ने से मना किया है। सेबी का कहना है कि शेयरों की पुनर्खरीद के बाद कंपनी पर बकाया कुल गारंटी और बगैर गारंटीवाला कर्ज उसकी चुक्ता पूंजी और मुक्त आरिक्षित कोष के दोगुना से अधिक हो जाएगा। इसके लिए सेबी ने कंपनी के एकीकृत वित्तीय लेखा-जोखा को आधार बनाया है।
इसे भी पढ़ें- दोषपूर्ण कर नीतियों से एमआरओ उद्योग में 90,000 नौकरियों का नुकसान
SEBI rejects L&T's buyback offer. pic.twitter.com/nzwcNCgLVJ
— The Fineprint (@BQthefineprint) January 19, 2019
उल्लेखनीय है कि एलएंडटी की योजना 6.1 करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद करने की है। कंपनी ने इसके लिए 1,475 रुपये प्रति शेयर खरीद मूल्य तय किया है।
अन्य न्यूज़