सत्येंद्र जैन बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं, उनके खिलाफ ईडी का मामला खारिज हो जाएगा: आप

satyendra Jain

पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जैन के खिलाफ अपनी जांच एजेंसी का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब में शानदार जीत हासिल करने वाली ‘आप’ का पूरे भारत में विस्तार होने की आशंका से डरी हुई है।

नयी दिल्ली|  प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के परिवार और कंपनियों से जुड़ी संपत्तियों को कुर्क किए के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि नेता के खिलाफ मामला अदालत द्वारा खारिज कर दिया जाएगा क्योंकि वह एक बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं।

पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जैन के खिलाफ अपनी जांच एजेंसी का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पंजाब में शानदार जीत हासिल करने वाली ‘आप’ का पूरे भारत में विस्तार होने की आशंका से डरी हुई है। पार्टी ने कहा, ‘‘सत्येंद्र जैन एक बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं और इस मामले को भी पूरी तरह से खारिज कर दिया जाएगा।’’

आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार 2015 से उनकी पार्टी और उसके नेताओं को ‘‘डराने और धमकाने’’ की कोशिश कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़