अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की मजबूती के साथ 83.03 पर

US dollar and rupee
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों का स्थानीय इकाई पर असर पड़ा और तेजी सीमित रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.11 प्रति डॉलर पर खुला।

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक धारणा के बीच रुपया बुधवार को पांच पैसे की मजबूती के साथ अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.03 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों का स्थानीय इकाई पर असर पड़ा और तेजी सीमित रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.11 प्रति डॉलर पर खुला। 

कारोबार के दौरान उसने 83.02 प्रति डॉलर के उच्च स्तर और 83.12 के निचले स्तर के बीच कारोबार किया। अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की मजबूती के साथ 83.03 के (अस्थायी) भाव पर बंद हुआ। शेयरखान बाई बीएनपी परिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर में मजबूती और जोखिम से बचने की स्थिति को देखते हुए हमारा अनुमान है कि रुपया हल्का नकारात्मक दायरे में रह सकता है। कच्चे तेल के दाम में तेजी भी रुपये पर दबाव डाल सकती है।’’ 

इसे भी पढ़ें: भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर हुआ बंद, सेंसेक्स 71,800 के पार, निफ्टी 21800 के ऊपर बंद

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 104.92 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 376.32 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़