Rupee Vs Dollar: रुपये में गिरावट, डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 79.87 तक फिसला

indian currency
Prabhasakshi

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे फिसला।रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘डॉलर को मिनियापोलिस फेडरल रिजर्व बैंक के अध्यक्ष नील काशकरी की तीखी टिप्पणियों से समर्थन मिला है।’’ इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.46 प्रतिशत गिरकर 99.76 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

मुंबई। अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे टूटकर 79.87 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 79.84 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 79.87 पर गिर गया, जो पिछले बंद के मुकाबले चार पैसे की गिरावट दर्शाता है। इससे पहले मंगलवार को रुपया एक पैसे चढ़कर 79.83 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इसे भी पढ़ें: मीडिया कारोबार में गौतम अडाणी की बड़ी छलांग, जानिए कैसे हुआ सौदा

वहीं, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत चढ़कर 108.74 पर आ गया। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘डॉलर को मिनियापोलिस फेडरल रिजर्व बैंक के अध्यक्ष नील काशकरी की तीखी टिप्पणियों से समर्थन मिला है।’’ इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.46 प्रतिशत गिरकर 99.76 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़