अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे गिरा, 74.18 पर हुआ बंद

Rupee fell three paise against dollar, closed

कच्चे तेल के दाम बढ़ने और दुनिया की अन्य मुद्राओं के समक्ष डालर के मजबूत होने से स्थानीय विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया तीन पैसे गिरकर 74.18 रुपये प्रति डालर (अस्थाई) पर बंद हुआ।

मुंबई। कच्चे तेल के दाम बढ़ने और दुनिया की अन्य मुद्राओं के समक्ष डालर के मजबूत होने से स्थानीय विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया तीन पैसे गिरकर 74.18 रुपये प्रति डालर (अस्थाई) पर बंद हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने का घरेलू मुद्रा पर असर पड़ा है। लेकिन घरेलू इक्विटी बाजार में तेजी से रुपये को समर्थन मिला जिससे उसकी गिरावट सीमित रही।

इसे भी पढ़ें: पोस्ट बैंक सिस्टम का ड्यूश बैंक का अधिग्रहण करेगी टीसीएस

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा में कारोबार की शुरुआत 74.04 रुपये प्रति डालर पर हुआ। हालांकि, कारोबार आगे बढ़ने के साथ ही रुपया इस मजबूती को बरकरार नहीं रख पाई और अंत में कारोबार की समाप्ति पर यह तीन पैसे गिरकर 74.18 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें: फिर विवाद में Tanishq, बवाल के बाद अब दिवाली से जुड़ा विज्ञापन वापस लेना पड़ा 

कारोबार के दौरान घरेलू मुद्रा 74.02 की ऊंचाई छूने के बाद 74.30 रुपये प्रति डालर तक नीचे भी गया। इससे पहले सोमवार को रुपया सात पैसे लुढ़कर 74.15 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को दर्शाने वाला डालर सूचकांक 0.17 प्रतिशत बढ़कर 92.87 अंक पर पहुंच गया। इस बीच ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 1.34 प्रतिशत बढ़कर 42.97 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़