Dollar Vs Rupee : शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे टूटा
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे टूटा।रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘रुपये में इस हफ्ते कमजोरी जारी रह सकती है और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में बड़ी बढ़ोतरी जारी रहने का अनुमान है।
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 79.88 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.85 पर खुला, और फिर पिछले बंद के मुकाबले चार पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 79.88 पर आ गया।
इसे भी पढ़ें: एलन मस्क ने अपने दोस्त और ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी से मांगी मदद, कोर्ट में पेश होने का भेजा नोटिस
रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 79.84 पर बंद हुआ था। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘रुपये में इस हफ्ते कमजोरी जारी रह सकती है और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में बड़ी बढ़ोतरी जारी रहने का अनुमान है।’’ छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत गिरकर 108.89 पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 453.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
अन्य न्यूज़