भारत की सबसे अमीर महिला जो बनीं HCL की चेयरमैन, जानिए कौन हैं रोशनी नाडर

roshni nadar
निधि अविनाश । Jul 18 2020 1:13PM

रोशनी नाडर मल्होत्रा शिव नाडर और किरन नाडर की इकलौती संतान हैं। रोशनी की शुरूआती एजुकेशन दिल्ली से हुई फिर उन्होंने अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई पूरी होने के बाद रोशनी ने सीएनबीसी न्यूज़ चैनल में इंटर्न के रूप में काम किया।

आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नालॉजीज (HCL) ने शुक्रवार को बताया कि शिव नाडर अध्यक्ष पद की भूमिका से हट गए हैं। नाडर की बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा तत्काल प्रभाव से उनकी जगह लेंगी। कंपनी ने बताया कि निदेशक मंडल ने शिव नाडर के स्थान पर उनकी बेटी और कंपनी की गैर-कार्यकारी निदेशक रोशनी नाडर मल्होत्रा को बोर्ड़ और कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है। उनकी नियुक्ति शुक्रवार से प्रभावी है। कंपनी ने बताया कि शिव नाडर ने पद से हटने की इच्छा व्यक्त की थी और वह मुख्य रणनीति अधिकारी के पदनाम के साथ कंपनी के एमडी बने रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: केन्द्र ने कहा, महाराष्ट्र में यूरिया की कोई किल्लत नहीं, मांग में नहीं कोई कमी

रोशनी नाडर

 जानकारी के मुताबिक रोशनी नाडर मल्होत्रा शिव नाडर और किरन नाडर की इकलौती संतान हैं। रोशनी की शुरूआती एजुकेशन दिल्ली से हुई फिर उन्होंने अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई पूरी होने के बाद रोशनी ने सीएनबीसी न्यूज़ चैनल में इंटर्न के रूप में काम किया। इसके अलावा लंदन के स्काई न्यूज चैनल में भी रोशनी ने जॉब की। न्यूज चैनल में काम करने के बाद वह अपने पिता शिव नाडर के कहने पर भारत वापस लौट आई और HCL कपंनी को ज्वॉइन कर लिया। महज 27 साल की उम्र में ही रोशनी HCL कंपनी की सीईओ बन गई थी। साल 2009 से ही वह कंपनी में एक मजबूत पिलर के तौर काम करने लगी और इससे कंपनी को भी मुनाफा होने लगा। एक साल के बाद ही उन्हें कंपनी का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बना दिया गया था। भले ही रोशनी उस वक्त कंपनी की चैयरमेन के पद पर नहीं थी लेकिन कंपनी से जुड़े हर बड़े फैसले उनकी भी सहमति से पुछ कर लिए जाते थे। साल 2010 में रोशनी की शादी शिखर मल्होत्रा से हुई। उस वक्त शिखर मल्होत्रा HCL  कंपनी के हेल्थ केयर के वाइस चेयरमैन के पद पर नियुक्त थे। इस दौरान भी पति शिखर कंपनी के फाउंडेशन के कामकाज में पत्नि के साथ जुड़े हुए है। दोनों के दो बच्चे हैं।

रोशनी नाडर भारत की सबसे अमीर महिला

आपको बता दें कि रोशनी नाडर इस वक्त ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में भी शुमार है। फ़ोर्ब्स मैगजीन ने साल 2017, 2018 और 2019 में लगातार दुनिया की 100 सबसे पावरफुल महिलाओं की लिस्ट में रोशनी को शामिल किया है। वहीं  Hurun India Rich List (2019) में उन्हें भारत की सबसे अमीर महिला का दर्जा भी दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़