केन्द्र ने कहा, महाराष्ट्र में यूरिया की कोई किल्लत नहीं, मांग में नहीं कोई कमी
केंद्र ने कहा महाराष्ट्र में यूरिया की कोई कमी नहीं है।महाराष्ट्र के मामले में, पूरे खरीफ सत्र के लिए उर्वरकों की अनुमानित आवश्यकता 15 लाख टन की थी।बयान में कहा गया है,‘‘आपूर्तिकर्ताओं को आपूर्ति की सुनिश्चित योजना के अनुसार सख्ती से आपूर्ति सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है और उर्वरक विभाग द्वारा दैनिक निगरानी की जा रही है।’’
नई दिल्ली। केंद्र ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में यूरिया की कोई कमी नहीं है और इस फसल पोषक तत्व की कुल उपलब्धता इस वित्त वर्ष में 16 जुलाई तक अनुमानित मांग से कहीं अधिक है। एक सरकारी बयान में कहा गया, ‘‘एक अप्रैल से 16 जुलाई तक की आवश्यकता 8.83 लाख टन की थी। इसके मुकाबले पहले के 4.02 लाख टन के बचे स्टॉक सहित 11.96 लाख टन उपलब्ध कराया गया है। उर्वरक विभाग एक बुवाई के मौसम की शुरुआत से पहले उर्वरकों की अनुमानित आवश्यकता के अनुरूप सभी राज्यों को उर्वरकों की समय पर और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करता है।
इसे भी पढ़ें: भारत ने विदेशों में काम करने वाली ई-वाणिज्य कंपनियों पर डिजिटल कर लगाये जाने का बचाव किया
महाराष्ट्र के मामले में, पूरे खरीफ सत्र (अप्रैल से सितंबर) के लिए उर्वरकों की अनुमानित आवश्यकता 15 लाख टन की थी। बयान में कहा गया है, ‘‘आपूर्तिकर्ताओं को आपूर्ति की सुनिश्चित योजना के अनुसार सख्ती से आपूर्ति सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है और उर्वरक विभाग द्वारा दैनिक निगरानी की जा रही है।’’ आवश्यकता में किसी भी वृद्धि की स्थिति में, विभाग उचित हस्तक्षेप करेगा। इस अवधि के दौरान, यूरिया की बिक्री 9.57 लाख टन रही है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 4.7 लाख टन रही थी। केंद्र ने कहा कि चालू सत्र में अभूतपूर्व रूप से अधिक बिक्री के बावजूद, यूरिया की उपलब्धता सहज बनी हुई है।
अन्य न्यूज़