कहीं नहीं जा रहे Mukesh Ambani, लंदन में बसने की खबर को रिलायंस ने बताया बेबुनियाद
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की अपने परिवार सहित लंदन बसने की कोई भी योजना नहीं है। बयान में साफ लिखा है कि, अंबानी परिवार का स्टोक पार्क लंदन में बसने की खबरें बिल्कुल आधारहीन है और मुकेश अंबानी या उनके परिवार की लंदन या दुनिया के किसी भी हिस्से में बसने का कोई भी प्लान नहीं है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक बयान जारी कर उन सभी खबरों को खारिज कर दिया जिसमें बताया जा रहा है कि RIL के चेयरमैन मकेश अंबानी लंदन में बसने जा रहे है। बता दें कि इस बयान में साफ बता दिया गया है कि, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की अपने परिवार सहित लंदन बसने की कोई भी योजना नहीं है। बयान में साफ लिखा है कि, अंबानी परिवार का स्टोक पार्क लंदन में बसने की खबरें बिल्कुल आधारहीन है और मुकेश अंबानी या उनके परिवार की लंदन या दुनिया के किसी भी हिस्से में बसने का कोई भी प्लान नहीं है और न ही ऐसा कोई प्लान बना रहे हैं। बयान में आगे यह भी लिखा है कि, रिलायंस ग्रुप की कंपनी RIIHL ने लदंन के स्टोक पार्क में एक प्रॉपर्टी खरीदी है जिसका इस्तेमाल गोल्फिंग और कई अन्य स्पोर्ट्स के लिए होगा। इसमें कई नियम और गाइडलाइन्स का पालन किया जाएगा। खेल के साथ-साथ इस प्रॉपर्टी का तेजी से बढ़ रही कन्ज्यूमर बिजनेस के लिए भी किया जा रहा है जिससे विदेश में भी भारतीय संस्कृति को विश्वस्तरीय पहचान मिल सके।
Reliance Industries Limited (RIL) statement on media report claiming Mukesh Ambani and family to partly reside in London. pic.twitter.com/BuRTJOuOKw
— ANI (@ANI) November 5, 2021
इसे भी पढ़ें: बाजार की अच्छी शुरूआत, सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा; निफ्टी 17,800 के पार
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी परिवार सहित भविष्य में लंदन और मुंबई के बीच अपना समय बाटेंगे। अटकलें यह भी लगाई जा रही थी कि, अंबानी परिवार लंदन में बकिंघमशायर, स्टोक पार्क में स्थित 300 एकड़ जमीन पर बहुत बड़ा घर बनवा रहे हैं। इस नए घर में 49 बेडरूम और एक मिनी हॉस्पिटल भी है। बता दें कि, इस जमीन को अंबानी ने 592 करोड़ रुपये में खरीदी है लेकिन अब इन सभी खबरों को अब अंबानी ने खारिज कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, मुबंई में लॉकडाउन के दौरान अंबानी परिवार ने अपना पूरा समय एंटीलिया निवास में बिताया था। इस दौरान उन्हें दूसरा घर लेने की जरूरत महसूस हुई। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि अंबानी परिवार दिवाली आमतौर पर अपने मुंबई स्थित घर में काफी धूमधाम से मनाता है लेकिन यह पहली बार हुआ है कि अंबानी परिवार ने अपनी इस साल की दिवाली देश से बाहर मनाई होगी।
अन्य न्यूज़