केंद्रीय बैंक ने भारतीय लेखा मानकों का क्रियान्वयन टाला
आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘रिजर्व बैंक द्वारा सुझाये गये विधायी संशोधन अभी भारत सरकार के विचाराधीन है। इसीलिए हमने अगले नोटिस तक भारतीय लेखा मानकों के क्रियान्वयन को टाल दिया है।’’
मुंबई। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को बैंकों के लिये भारतीय लेखा मानक (इंड एएस) लागू करने को एक बार फिर टाल दिया। इसका कारण जरूरी विधायी संशोधन का अभी भी विचाराधीन होना है। इससे पहले, अप्रैल 2018 में केंद्रीय बैंक ने भारतीय लेखा मानकों के क्रियान्वयन को एक साल के लिये टाल दिया था।
इसे भी पढ़ें: रिजर्व बैंक ने बाजार में दुरुपयोग रोकने के लिये दिशा निर्देश जारी किये
Deferral of Implementation of Indian Accounting Standards (Ind AS)https://t.co/XqfBfYo2H2
— ReserveBankOfIndia (@RBI) March 22, 2019
आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘रिजर्व बैंक द्वारा सुझाये गये विधायी संशोधन अभी भारत सरकार के विचाराधीन है। इसीलिए हमने अगले नोटिस तक भारतीय लेखा मानकों के क्रियान्वयन को टाल दिया है।’’ उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बैंक ने फरवरी 2016 में बैंकों के लिये नये लेखा मानकों को एक अप्रैल 2018 से लागू किये जाने का प्रस्ताव किया था।
इसे भी पढ़ें: RBI ने स्विफ्ट से जुड़े नियमों का पालन नहीं करने पर 36 बैंकों पर लगाया जुर्माना
अन्य न्यूज़