‘स्टार्टअप इंडिया के तहत 15,632 स्टार्टअप को मिली मान्यता : सरकार

recognition-of-15-632-startups-under-startup-india-government
[email protected] । Feb 4 2019 6:33PM

‘‘जनवरी, 2016 में स्टॉट अप इंडिया की शुरूआत के बाद से इस साल 27 जनवरी तक 15,632 ऐसे स्टॉर्टअप खुले जिनको उद्योग संवर्धन विभाग से मान्यता मिली है।’’

नयी दिल्ली। सरकार ने सोमवार को कहा कि देश में ‘स्टॉर्टअप इंडिया’ के तहत कुल 15,632 स्टॉर्टअप चल रहे हैं जो मान्यता प्राप्त हैं। लोकसभा में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने सी गोपालकृष्णन के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें- आयकर आकलन में किसी अधिकारी के पास जाने की जरूरत नहीं होगी : CBDT

उन्होंने कहा, ‘‘जनवरी, 2016 में स्टॉट अप इंडिया की शुरूआत के बाद से इस साल 27 जनवरी तक 15,632 ऐसे स्टॉर्टअप खुले जिनको उद्योग संवर्धन विभाग से मान्यता मिली है।’’ मंत्री की ओर पेश आंकड़े मुताबिक ऐसे सबसे ज्यादा 2973 स्टार्टअप महाराष्ट्र में हैं।

इसे भी पढ़ें- सरकार ने जहाजरानी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली 17 उपक्रमों में निवेश बढ़ाया

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़