लेनदेन के लिये 1 जुलाई को खुले रहेंगे रिजर्व बैंक कार्यालय

RBI to remain open to facilitate transactions
[email protected] । Jun 30 2017 10:51AM

रिजर्व बैंक के कार्यालय एक जुलाई को धन हस्तांतरण कार्यों के लिये खुले रहेंगे। ग्यारह बजे से केन्द्रीय बैंक के कार्यालयों में एनईएफटी और आरटीजीएस के जरिये धन अंतरण किया जा सकेगा।

मुंबई। रिजर्व बैंक के कार्यालय एक जुलाई को धन हस्तांतरण कार्यों के लिये खुले रहेंगे। ग्यारह बजे से केन्द्रीय बैंक के कार्यालयों में एनईएफटी और आरटीजीएस के जरिये धन अंतरण किया जा सकेगा। रिजर्व बैंक के कार्यालय आमतौर पर एक जुलाई को बंद रहते हैं।

रिजर्व बैंक जुलाई से जून का वित्तीय वर्ष अपनाता है। इस लिहाज से 30 जून उसका वार्षिक बंदी दिवस होता है, इसलिये हर साल एक जुलाई को वह अवकाश रखता है। शीर्ष बैंक ने कहा है कि उसने एक जुलाई को अपने कार्यालय खुले रखने का फैसला किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़