RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने की विदेशी निवेशकों के साथ बैठक
’केंद्रीय बैंक के 25वें गवर्नर का पद संभालने के बाद से दास विभिन्न अंशधारकों के साथ बैठक कर चुके हैं। इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीय सेवाएं और उद्योग मंडल शामिल हैं।
नयी दिल्ली।भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने हांगकांग में विदेशी निवेशकों के साथ बैठक की।पिछले साल दिसंबर में गवर्नर का पद संभालने के बाद यह दास की विदेश में निवेशकों के साथ पहली बैठक है।उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया,‘‘हांगकांग में आज विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के साथ बैठक की।’’केंद्रीय बैंक के 25वें गवर्नर का पद संभालने के बाद से दास विभिन्न अंशधारकों के साथ बैठक कर चुके हैं। इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, गैर बैंकिंग वित्तीय सेवाएं और उद्योग मंडल शामिल हैं।
Held an interactive meeting with FPIs in Hongkong today. Good participation and discussion.
— Shaktikanta Das (@DasShaktikanta) February 12, 2019
इसे भी पढ़े:कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.55 प्रतिशत ब्याज बरकरार रख सकती है सरकार
रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह कॉरपोरेट ऋण बाजार पर 20 प्रतिशत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) की सीमा समाप्त करने का प्रस्ताव किया था।अभी यह व्यवस्था है कि किसी भी एफपीआई का अपने कॉरपोरेट बांड पोर्टफोलियो का 20 प्रतिशत से अधिक निवेश किसी एक कंपनी में नहीं होना चाहिए। अप्रैल, 2018 में कॉरपोरेट बांड में एफपीआई निवेश की समीक्षा के समय यह फैसला किया गया था।एफपीआई को अपने पोर्टफोलियो को समायोजित करने के लिए अपने नए निवेश पर इस जरूरत से मार्च, 2019 तक छूट दी गई थी।
अन्य न्यूज़